गोरखपुर: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोरखपुर विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंच गई हैं. उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले कुलाधिपति वाटिका में आंवलें के पौधे का रोपण किया और तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने एनसीसी के कैडेट की सलामी भी ली.
यह दीक्षांत समारोह कई मायने में खास है. राज्यपाल के विशेष इच्छा पर प्राथमिक से लेकर जूनियर स्कूलों के करीब 25 छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान राज्यपाल इन बच्चों को उपहार भी भेंट करेंगी. दीक्षांत समारोह में 136 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, तो कुछ मानद उपाधियां भी प्रदान की जाएंगी.
136 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह ने बताया कि 136 टॉपर्स को कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल मिलेगा. इनमें 51 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और 85 टॉपर्स को स्मृति गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 150 पीएचडी धारक को डिग्री प्राप्त होगी. वहीं डी लिट् और डीएससी की डिग्री को भी विश्वविद्यालय इस बार देने जा रहा है.
विश्वविद्यालय के लिए गौरवमयी क्षण
उन्होंने कहा कि गौरवमयी क्षण है, जिसकी सफलता के लिए विश्वविद्यालय ने पूरी ताकत झोंकी है. राज्यपाल इस कार्यक्रम के बाद कई तरह की बैठक के माध्यम से शिक्षा के उन्नयन पर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के लोगों से चर्चा करेंगी. वह विकास योजनाओं पर भी जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लेंगी.