गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डोमिनगढ़ पुल पर सोमवार की रात एक बच्चे के अपहरण के शक में इलाके के लोगों ने कार सवार दंपति को पीट दिया. साथ ही कार का शीशा भी तोड़ दिया और गाड़ी को पंचर कर दिया. सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने कार को घेर लिया. भीड़ से बचने के लिए पति-पत्नी कार में दुबके रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस को दंपति को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बाद पुलिस दंपति को बचाकर थाने ले गयी. जांच के बाद पता चला कि, ग्रामीणों ने शक के आधार पर उनके साथ मारपीट की.
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि, एक दूसरी गाड़ी में बच्चे को उन्होंने ट्रांसफर कर दिया. गाड़ी सवार सहजनवा की तरफ बच्चे को लेकर भाग निकले. मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि, कार सवार महिला-पुरुष और ड्राइवर को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने पिटाई की. उन्हें चोट भी आई हैं. बच्चा चोरी और अदला-बदली के बात की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े-बच्चा चोर समझकर पिता की पिटाई, हाईप्रोफाइल मामला देख थाने पहुंचे SP
बता दें कि, स्काॉर्पियो में सवार दंपति शहर से होते हुए डोमिनगढ़ पुल की तरफ गए. वहां गाड़ी खड़ी कर वह बाढ़ का पानी देख रहे थे. बताया जा रहा है कि, इलाके के लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उन्हें घेर लिया और स्कार्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. गाड़ी पंचर कर दी और महिला-पुरष की पिटाई कर दी.
ग्रामीणों का कहना है कि महिला-पुरुष एक बच्चे को शहर से लाए और यहां से दूसरी कार में एक बच्चे को ट्रांसफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से महिला-पुरुष को किसी तरह बाहर निकाला और थाने पर ले जाकर पूछताछ की. ग्रामीणों के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार ने दूसरी ओर से आ रही कार में बच्चों को जबरन भेज दिया. हालांकि, दंपति और उनके साथ आए बच्चों के बारे में ग्रामीण जानकारी नहीं दे पाए. स्कॉर्पियो पर लखनऊ का नंबर है.
यह भी पढ़े-मेरठ में मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा