ETV Bharat / state

गोरखपुर में सरकारी दफ्तर सील, दिन में 2 बार हो रहा सैनिटाइजेशन

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:25 PM IST

यूपी के गोरखपुर जिले में दीवानी न्यायालय परिसर, विकास भवन, तहसील सदर और कमिश्नर कार्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अगले 48 घंटे तक के लिए इन कार्यालयों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

gov office seal due to coronavirus
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है

गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते कमिश्नरी, दीवानी कचहरी, जिलाधिकारी कार्यालय, सदर तहसील और विकास भवन को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. अगले 48 घंटे के लिए इन कार्यालयों को सील कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को भी बंदी रहने की वजह से अब सभी विभाग सोमवार को ही खुलेंगे.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की जद में सरकारी विभागों के दफ्तर भी आने लगे हैं. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी और छिड़काव प्रभारी विंध्याचल के नेतृत्व में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में लोगों को और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सुरक्षित रखना नगर निगम की प्राथमिकता है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि जहां-जहां महानगर गोरखपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहां नगर निगम की नौ गाड़ियों के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

जिले के कमिश्नरी, दीवानी कचहरी, जिलाधिकारी कार्यालय, सदर तहसील और विकास भवन में सैनिटाइजेशन का कार्य दिन में दो बार कराया जा रहा है. मेलाथियान के छिड़काव के साथ साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था कराई जा रही है.

गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के चलते कमिश्नरी, दीवानी कचहरी, जिलाधिकारी कार्यालय, सदर तहसील और विकास भवन को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. अगले 48 घंटे के लिए इन कार्यालयों को सील कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को भी बंदी रहने की वजह से अब सभी विभाग सोमवार को ही खुलेंगे.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की जद में सरकारी विभागों के दफ्तर भी आने लगे हैं. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी और छिड़काव प्रभारी विंध्याचल के नेतृत्व में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में लोगों को और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सुरक्षित रखना नगर निगम की प्राथमिकता है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि जहां-जहां महानगर गोरखपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहां नगर निगम की नौ गाड़ियों के द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

जिले के कमिश्नरी, दीवानी कचहरी, जिलाधिकारी कार्यालय, सदर तहसील और विकास भवन में सैनिटाइजेशन का कार्य दिन में दो बार कराया जा रहा है. मेलाथियान के छिड़काव के साथ साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.