गोरखपुरः जनपद के पिपराइच इलाके में रतनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुऐ संचालक मजदूरों से काम करा रहा था, जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी सदर को मिलते ही वहां तत्काल छापेमारी की गई. छापेमार कार्रवाई से हडकंप मच गया. एसडीएम ने भट्ठा सील करते हुऐ संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश पिपराइच पुलिस को दे दिए हैं. उन्होंने वहां के कामगार मजदूरों को सेनिटराइजर किट देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सलाह दी.
मजदूरों को काम न करने की चेतावनी
एसडीएम ने मजदूरों को चेतावनी दी है कि अगर वह सील भट्टे पर काम करेंगे तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से पूरे विश्व संकट के काले बादल छाए हैं. इससे बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया. सभी सुरक्षा एजेंसियां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटीं है. ज्यादातर लोग इस पर अमल भी कर रहे है. लोग अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रह रहे हैं, लेकिन कुछ पूंजीपति पैसे कमाने की जुगत में अपने भट्ठों का संचालन कर रहे हैं. ईंट भट्ठों पर कामगार मजदूरों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के जद में धकेलने का कार्य कर रहे हैं.
एसडीएम ने मजदूरों को साफ-सफाई के लिए किया जागरूक
एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने ईंट भट्ठे को सील कर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. भट्ठे पर बिहार और झारखंड के कार्य कर रहे मजदूरों को साबुन सैनिटाइजर मास्क भी दिए गए. एसडीएम ने मजदूरों को हर घंटे पर साबुन से हाथ धोते रहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने के लिए जागरूक भी किया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए अपने अपने परिवार के साथ रहने की सलाह दी. उन्होंने ये भी कहा कि खाने-पीने की तकलीफ होने पर उनसे संपर्क करें.