ETV Bharat / state

गोरखपुरः ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 5 जालसाज गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ATM कार्ड बदलकर बैंक अकाउंट खाली कर देते थे. ये लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे.

atm thugs arrested
atm thugs arrested
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:56 PM IST

गोरखपुरः ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच ठगों को बांसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग एटीएम के अंदर मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर ठगी करते थे. वहीं बात नहीं बनने पर ये लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे.

यहां की थी जालसाजी
7 मई को गगहा थाना क्षेत्र में HDFC ATM से कार्ड बदलकर 1,18,007 रुपये निकाल लिये गए था. इसका मुकदमा बांसगांव थाना में दर्ज था. महादेवा मोबाइल शॉप से आरोपी की फुटेज बरामद होने के बाद उसकी शिनाख्‍त की जा रही थी. इसी बीच कौड़ीराम कस्बे से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये लोग हुए गिरफ्तार
वहीं पूछताछ के बाद गैंग के रधुवाडीह के रहने वाले आरोपी चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक, अजय दुबे उर्फ छोटू पंडित, हरपुर बुदहट इलाके का रहने वाला गौरवकांत दुबे उर्फ अनुभव दुबे, खजनी इलाके के नयापुरा के अंकित यादव और बेलीपार इलाके के चेरिया गांव के रहने वाले मुलायम यादव उर्फ सत्‍येन्‍द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

पांचों शातिर किस्म के एटीएम जालसाज हैं. इनके पास से 24,770 रुपये नकद, 6 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, एक सफारी गाड़ी बरामद हुई है. इनके कई आपराधिक इतिहास मिले हैं. कई जगह से ये वांछित भी रहे हैं.
-विपुल श्रीवास्‍तव, एसपी साउथ

गोरखपुरः ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच ठगों को बांसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग एटीएम के अंदर मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर ठगी करते थे. वहीं बात नहीं बनने पर ये लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे.

यहां की थी जालसाजी
7 मई को गगहा थाना क्षेत्र में HDFC ATM से कार्ड बदलकर 1,18,007 रुपये निकाल लिये गए था. इसका मुकदमा बांसगांव थाना में दर्ज था. महादेवा मोबाइल शॉप से आरोपी की फुटेज बरामद होने के बाद उसकी शिनाख्‍त की जा रही थी. इसी बीच कौड़ीराम कस्बे से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये लोग हुए गिरफ्तार
वहीं पूछताछ के बाद गैंग के रधुवाडीह के रहने वाले आरोपी चूड़ामणि पाठक उर्फ संजय पाठक, अजय दुबे उर्फ छोटू पंडित, हरपुर बुदहट इलाके का रहने वाला गौरवकांत दुबे उर्फ अनुभव दुबे, खजनी इलाके के नयापुरा के अंकित यादव और बेलीपार इलाके के चेरिया गांव के रहने वाले मुलायम यादव उर्फ सत्‍येन्‍द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

पांचों शातिर किस्म के एटीएम जालसाज हैं. इनके पास से 24,770 रुपये नकद, 6 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, एक सफारी गाड़ी बरामद हुई है. इनके कई आपराधिक इतिहास मिले हैं. कई जगह से ये वांछित भी रहे हैं.
-विपुल श्रीवास्‍तव, एसपी साउथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.