गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके के लगभग 10 कामगार मजदूरों ने फोटो सहित एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करके सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. वायरल हुए इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान हम सब हैदराबाद के राजीवगांधी नगर में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने-पीने के राशन और पैसे खत्म हो गए हैं. अब उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. पेट की आग बुझा पाना उनके लिए एक बड़ी समस्या हो गई है. सभी युवक वहां रहकर कारपेंटर का काम करते हैं. वहां की सरकार से उनको कोई सहायता नहीं मिली है.
हैदराबाद में फंसे लोगों ने सीएम योगी को लिखा पत्र
जिले के गुलहरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवरिया अशरफपुर लंगडी गुलरिया आदि विभिन्न गांव के 10 मजदूर हैदराबाद के राजीवगांधी नगर के बोडा बणडा में लॉकडाउन में फंसे हैं. मजदूरों ने बताया कि वहां कुछ महीने पहले रोजी-रोटी कमाने गए थे और कारपेंटर का छोटा-मोटा काम करते थे, जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण चलता था.
लॉकडाउन के दौरान उनका कामकाज ठप हो गया, जिससे उनके रोजी-रोटी पर संकट गहराने लगा. उनके पास खाने-पीने का राशन और नगद रुपया सब खत्म हो गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
वायरल हुए लेटर में लोगों ने घर आने की लगाई गुहार
अपनी समस्या को एक पत्र में लिखा और मजदूरों के फोटो के साथ वायरल कर दिया. वायरल पत्र में उन्होंने लिखा है कि हम लोग हैदराबाद में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से हम लोगों का काम बंद हो गया. उसी दिन से हम लोग बैठे हुए हैं.
हम लोगों के पास न ही खाने-पीने के पैसे हैं और न ही राशन है. उन्होंने यह भी लिखा है कि अभी तक उनको सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. उनकी मांग है कि उनको खाने-पीने के लिए राशन पानी का बंदोबस्त करा दिया जाए या फिर घर बुला लिया जाए.