गोरखपुर : गोरखपुर और आसपास के 200 कामगार तजाकिस्तान में काम करने गए थे. उनके साथ वहां पर बदसलूकी हाे रही है. उन्हें एक कमरे में कैदकर करके रखा गया है. उनकी राेजाना की जरूरतें भी पूरी नहीं की जा रहीं हैं. मजदूराें ने एक वीडियाे जारी कर अपना दर्द बयां किया. उन्हाेंने सीएम याेगी आदित्यनाथ से वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है.
कामगाराें ने अपनी-अपनी पत्नियों के वाट्सएप पर वीडियाे भेजकर लोगों तक पहुंचाने को कहा है. कामगारों ने अपना दर्द बयां करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रधानमंत्री और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वतन वापस लाने की मांग की है. वीडियो के माध्यम से कामगारों ने कहा कि गोरखपुर की एक प्राइवेट कंपनी "न्यू ग्लोबल" ने गोरखपुर और आसपास के कामगारों सहित, दिल्ली की एक कंपनी के माध्यम से 3 माह पहले नौकरी के नाम पर, तजाकिस्तान भेजा था. अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई इन एजेंसियों को देने के बाद, अब हम खुद अपनी जान की गुहार लगाने को मजबूर हो रहे हैं.
वीडियो के माध्यम से इन 200 कामगारों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि भारत से हमें तजाकिस्तान भेजने वाली एजेंसी ने, हमारे साथ धोखा किया. यहां आने के बाद हमें कोई खास काम भी नहीं मिला, न तो हमारा रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई इंश्योरेंस, रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी न के बराबर है. सभी कामगार डीजीएफ नामक कंपनी के लिए काम करते हैं. कंपनी की गाड़ी यदि कहीं लड़ या डैमेज हो जाती है तो उसका हर्जाना भी हमारी सैलरी से ही काटा जाता है. पिछले 15 दिनों से हम सभी को एक कमरे में रखा गया है. हमें दैनिक जरूरत की चीजों की भी दिक्कतें हो रहीं हैं. हमें कोई पूछने वाला नहीं है. जिस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, उस कंपनी के एचआर आए और पूछ कर चले गए. सिर्फ आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी. हमें यहां फ्री वीजा और किराया के नाम पर लाया गया था. बावजूद इसके हमसे एक लाख 10 हजार रुपए भी ले लिए गए.
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, जिला प्रशासन से अपील की है. निवेदन किया है कि उन्हें सकुशल अपने वतन वापस लाया जाए. यहां के लोग कहते हैं कि जिस कंपनी के माध्यम से यहां आए हैं. उनसे बात करिए. हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है, हम लोग पूरी तरह टूट चुके हैं. यदि यही स्थिति रही तो हमारे साथ कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : दुबई में फंसा गोरखपुर का युवक, पत्नी को भेजा वीडियो, पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार