ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, दो फरार

गोरखपुर में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए.

Etv Bharat
पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 12:55 PM IST

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर चक में शनिवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि, उसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि चिलुआताल इंस्पेक्टर सुधीर सिंह और क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी मनीष यादव पुलिस बल के साथ शनिवार रात मोहद्दीपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए. रुकने का इशारा करने पर बदमाश गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे.

रामपुर चक गांव के पास बदमाश अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए. इसके बाद दो बदमाश भाग गए. जबकि, एक बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई. पूछताछ में उसकी पहचान जुल्फिकार के रूप में हुई.

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मेरठ में अवैध पशु कटान की सूचना पर पुलिस का छापा, 10 से ज्यादा पशु बरामद

पुलिस के अनुसार, जुल्फिकार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसपर करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं. वह गो तस्कर है. 20 दिन पूर्व गुलरिहा में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल था. जुल्फिकार कुशीनगर के सेमरा हरदों, टोला कचनार थाना कुबेर स्थान का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा 15 बोर, एक खोखा कारतसू, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है. पुलिस आरोपी के अन्य दो फरार हुए साथियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.

बता दें कि पिछले दस दिन में पुलिस की पशु तस्करों से यह दूसरी मुठभेड़ है. इसके पहले चौरीचौरा के सोनबरसा में पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी. वहीं, बीते एक साल में पशु तस्करों से पुलिस की यह चौथी मुठभेड़ है. इसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है. आंकड़ों के अनुसार करीब डेढ़ साल में 12 से ज्यादा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गए पशु तस्कर, 10 से ज्यादा पशु बरामद

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर चक में शनिवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि, उसके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि चिलुआताल इंस्पेक्टर सुधीर सिंह और क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी मनीष यादव पुलिस बल के साथ शनिवार रात मोहद्दीपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए. रुकने का इशारा करने पर बदमाश गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे.

रामपुर चक गांव के पास बदमाश अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए. इसके बाद दो बदमाश भाग गए. जबकि, एक बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई. पूछताछ में उसकी पहचान जुल्फिकार के रूप में हुई.

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मेरठ में अवैध पशु कटान की सूचना पर पुलिस का छापा, 10 से ज्यादा पशु बरामद

पुलिस के अनुसार, जुल्फिकार कुशीनगर के कुबेरस्थान थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसपर करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं. वह गो तस्कर है. 20 दिन पूर्व गुलरिहा में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल था. जुल्फिकार कुशीनगर के सेमरा हरदों, टोला कचनार थाना कुबेर स्थान का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा 15 बोर, एक खोखा कारतसू, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की है. पुलिस आरोपी के अन्य दो फरार हुए साथियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.

बता दें कि पिछले दस दिन में पुलिस की पशु तस्करों से यह दूसरी मुठभेड़ है. इसके पहले चौरीचौरा के सोनबरसा में पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी. वहीं, बीते एक साल में पशु तस्करों से पुलिस की यह चौथी मुठभेड़ है. इसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है. आंकड़ों के अनुसार करीब डेढ़ साल में 12 से ज्यादा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गए पशु तस्कर, 10 से ज्यादा पशु बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.