गोरखपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर गोरखपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में 14 लाख 74 हजार 12 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें मंडलीय कारागार में बंद 6 परीक्षार्थी भी शामिल हैं. परीक्षा के लिए कुल 197 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षा में लड़कियों को खास तवज्जो दी गई है. लड़कियों को अपने विद्यालय में ही परीक्षा देने की अनुमति बोर्ड ने दी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा की निगरानी के लिए राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में एक मॉनिटरिंग सेल गठित की गई है. यहां 14 कंप्यूटरों के माध्यम से स्कूलों में संचालित सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी. यह सेंटर लखनऊ से भी सीधा देखा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें:- आज होगी विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे कार्य करेगा. यह 18 फरवरी से 6 मार्च तक संचालित होगा. यह तीन पालियों में चलेगा. पूरी परीक्षा में 5 सचल दल संचालित होंगे. इसमें पहले दल का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे. दूसरे दल का नेतृत्व बीएसए के हाथों में होगा. तीसरे दल को वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा लीड करेंगे. दो अन्य प्राध्यापकों को भी सचल दल का प्रभारी बनाया गया है. हर सेंटर पर पुलिस फोर्स तैनात होगी.