ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी की शादी रुकवाने के लिए पुलिस चौकी पर डटी रही प्रेमिका - भटहट पुलिस चौकी गोरखपुर

गोरखपुर में दुष्कर्म के आरोपी की शादी रुकवाने के लिए प्रेमिका शनिवार को भटहट पुलिस चौकी (Girlfriend reached Bhathat police chowki) पहुंची. यहां वह दो घंटे बैठी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:24 PM IST

गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की शादी रुकवाने के लिए शनिवार को प्रेमिका भटहट पुलिस चौकी (Girlfriend reached Bhathat police chowki) पर दो घंटे तक बैठी रही. हालांकि मामला बिगड़ता देख चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस भी बुला लिया था. बाद में न्याय दिलाने का भरोसा देकर किसी प्रकार पुलिस ने समझा-बुझाकर पीड़िता को वापस घर भेज दिया.

पीड़िता द्वारा पुलिस चौकी पर आत्महत्या करने के प्रयास के बाद जून 2022 को सात लोगों के विरुद्ध धमकी देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. पीड़िता ने गुलरिहा क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दस साल तक साथ रखने के बाद दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. कार्रवाई न होने से आहत पीड़िता ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

एसएसपी के निर्देश पर आरोपी, उसके भाइयों और रिश्तेदारों के खिलाफ धमकी व दुष्कर्म की धारा में गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस संबंध में चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि मामले में 7 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है.आरोपी जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. पीड़िता को समझाया गया है कि शादी कानूनन नहीं रोकी जा सकती है. मामले की विवेचना चल रही है. पीड़िता को पूरी तरह न्याय दिलाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता को नोएडा में किराए के मकान में रखा था. 2020 में आरोपी विदेश चला गया और पीड़िता को नोएडा में ही खर्च के लिए पैसे भेजता रहा. कुवैत से ही मोबाइल पर लोकेशन के जरिए युवक उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था. पीड़िता को कुवैत बुलाने के लिए उसका पासपोर्ट भी बनवा दिया था. उधर, आरोपी के विदेश से लौटने के बाद उसके घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में रिश्तों का कत्ल, देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या

गोरखपुर: दुष्कर्म के आरोपी की शादी रुकवाने के लिए शनिवार को प्रेमिका भटहट पुलिस चौकी (Girlfriend reached Bhathat police chowki) पर दो घंटे तक बैठी रही. हालांकि मामला बिगड़ता देख चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस भी बुला लिया था. बाद में न्याय दिलाने का भरोसा देकर किसी प्रकार पुलिस ने समझा-बुझाकर पीड़िता को वापस घर भेज दिया.

पीड़िता द्वारा पुलिस चौकी पर आत्महत्या करने के प्रयास के बाद जून 2022 को सात लोगों के विरुद्ध धमकी देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. पीड़िता ने गुलरिहा क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दस साल तक साथ रखने के बाद दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. कार्रवाई न होने से आहत पीड़िता ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

एसएसपी के निर्देश पर आरोपी, उसके भाइयों और रिश्तेदारों के खिलाफ धमकी व दुष्कर्म की धारा में गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस संबंध में चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि मामले में 7 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है.आरोपी जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. पीड़िता को समझाया गया है कि शादी कानूनन नहीं रोकी जा सकती है. मामले की विवेचना चल रही है. पीड़िता को पूरी तरह न्याय दिलाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता को नोएडा में किराए के मकान में रखा था. 2020 में आरोपी विदेश चला गया और पीड़िता को नोएडा में ही खर्च के लिए पैसे भेजता रहा. कुवैत से ही मोबाइल पर लोकेशन के जरिए युवक उसकी गतिविधियों पर नजर रखता था. पीड़िता को कुवैत बुलाने के लिए उसका पासपोर्ट भी बनवा दिया था. उधर, आरोपी के विदेश से लौटने के बाद उसके घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में रिश्तों का कत्ल, देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.