ETV Bharat / state

युवाओं के लिए मौका, यहां फ्री में करें सिविल सर्विसेज की तैयारी - गोरखपुर हिंदी समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद गोरखपुर में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां एक फरवरी से फ्री क्लासेज चलाई जाएंगी. इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने दी.

मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय.
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:01 PM IST

गोरखपुर: अगर आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में आप इस लक्ष्य को नहीं साध पा रहे हैं, तो परेशान न होइए. प्रदेश की योगी सरकार आप जैसे होनहार युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था देने जा रही है. यहां दाखिला लेकर आप अपने सपने को पूरा करने के लिए ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

28 जनवरी तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के पहले जिले के रूप में गोरखपुर में इस पर काम शुरू हो गया है. यहां 1 फरवरी 2021 से नि:शुल्क कक्षा चलाई जाएगी. इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस कक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जिसके लिए gorakhpur.nic.in पर 28 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.


युवा IAS और PCS अधिकारी भी लेंगे क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के मार्गदर्शन में यह पहल शुरू हो गई है. आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसिलिंग अगले दिन ही हो जाएगी. काउंसलिंग प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक विकास भवन सभागार में होगी. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से यह कोचिंग नॉर्मल परिसर में नि:शुल्क रूप से चलाई जाएगी, जहां कोचिंग सेंटर भवन का निर्माण भी शुरू हो गया है. यहां 200 छात्रों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी और 100 छात्रों को छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

केंद्र शुरू होने तक विकास भवन में चलेगी कोचिंग

मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक यह केंद्र शुरू नहीं हो जाता, विकास भवन के सभागार में यह कोचिंग क्लास निःशुल्क चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से अगले तीन माह तक सामान्य अध्ययन की कक्षाएं चलाई जाएंगी, जिसमें छात्रों का मार्गदर्शन जिले में तैनात युवा आईएएस और पीसीएस अधिकारी करेंगे. यह अधिकारी छात्रों में अपने नोट्स भी शेयर करेंगे.


सिविल सर्विसेज के अलावा बैंकिंग, एसएससी की भी तैयारी

मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक, इस कोचिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी. साथ ही जो लोग प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए अपनी किताब दान या सहयोग करना चाहेंगे, उसे भी स्वीकार किया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्रों का चयन काउंसलिंग के जरिए होगा. उनकी रुचि के अनुसार सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, एसएससी और पीसीएस (जे) जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.

सफाईकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में भी की जाएगी मदद

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए चार नि:शुल्क लाइब्रेरी भी खोली जाने का प्लान किया गया है. जहां पत्र-पत्रिकाओं के साथ किताबें भी उपलब्ध होंगी. इस कोचिंग के अलावा जिले के सफाईकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में भी मदद की जाएगी. यह योजना सीएम योगी के कौशल विकास कार्यक्रम का अहम हिस्सा है.

गोरखपुर: अगर आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन पैसे के अभाव में आप इस लक्ष्य को नहीं साध पा रहे हैं, तो परेशान न होइए. प्रदेश की योगी सरकार आप जैसे होनहार युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था देने जा रही है. यहां दाखिला लेकर आप अपने सपने को पूरा करने के लिए ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं.

28 जनवरी तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के पहले जिले के रूप में गोरखपुर में इस पर काम शुरू हो गया है. यहां 1 फरवरी 2021 से नि:शुल्क कक्षा चलाई जाएगी. इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस कक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जिसके लिए gorakhpur.nic.in पर 28 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.


युवा IAS और PCS अधिकारी भी लेंगे क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के मार्गदर्शन में यह पहल शुरू हो गई है. आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसिलिंग अगले दिन ही हो जाएगी. काउंसलिंग प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक विकास भवन सभागार में होगी. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से यह कोचिंग नॉर्मल परिसर में नि:शुल्क रूप से चलाई जाएगी, जहां कोचिंग सेंटर भवन का निर्माण भी शुरू हो गया है. यहां 200 छात्रों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी और 100 छात्रों को छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

केंद्र शुरू होने तक विकास भवन में चलेगी कोचिंग

मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक यह केंद्र शुरू नहीं हो जाता, विकास भवन के सभागार में यह कोचिंग क्लास निःशुल्क चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से अगले तीन माह तक सामान्य अध्ययन की कक्षाएं चलाई जाएंगी, जिसमें छात्रों का मार्गदर्शन जिले में तैनात युवा आईएएस और पीसीएस अधिकारी करेंगे. यह अधिकारी छात्रों में अपने नोट्स भी शेयर करेंगे.


सिविल सर्विसेज के अलावा बैंकिंग, एसएससी की भी तैयारी

मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक, इस कोचिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी. साथ ही जो लोग प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए अपनी किताब दान या सहयोग करना चाहेंगे, उसे भी स्वीकार किया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्रों का चयन काउंसलिंग के जरिए होगा. उनकी रुचि के अनुसार सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, एसएससी और पीसीएस (जे) जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.

सफाईकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में भी की जाएगी मदद

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए चार नि:शुल्क लाइब्रेरी भी खोली जाने का प्लान किया गया है. जहां पत्र-पत्रिकाओं के साथ किताबें भी उपलब्ध होंगी. इस कोचिंग के अलावा जिले के सफाईकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई में भी मदद की जाएगी. यह योजना सीएम योगी के कौशल विकास कार्यक्रम का अहम हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.