गोरखपुर: जिले के तिवारीपुर थाने की पुलिस ने चार भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है. वहीं, खोराबार पुलिस ने एक गैंगेस्टर के आरोपी को अरेस्ट किया है.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई ने बताया कि तिवारीपुर पुलिस ने गैंगेस्टर अभियान के तहत सोमवार को भूमाफिया शमशाद आलम उर्फ छोटे, कमरे आलम उर्फ झिन्नू, समसुद्दीन और बदरे आलम के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी ने बताया कि इन सभी पर चार-चार केस दर्ज हैं. ये आरोपी कूटरचित दस्तावेज बनाकर उस पर अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर बनाते हैं और उस कागज का इस्तेमाल कर बैनामा कराते हैं. साथ ही जमीन का खारिज दाखिल भी करा लेते हैं. इसके अलावा यह लोग जमीन मालिकों को हड़काकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा भी करते हैं. हाल में ही इन लोगों ने एक जमीन के मालिक का अपहरण कर लिया था और उससे जमीन देने का दबाव बना रहे थे.
एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर हैं इन्हें जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. वहीं, खोराबार पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी भुल्लन पासवान निवासी खोराबार को गिरफ्तार कर लिया. इन पर पुलिस ने दो दिन पूर्व ही गैंगेस्टर लगाया था. पुलिस इसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. इस पर चोरी व लूट के पांच मुकदमे हैं.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में खाने की प्लेट छूने पर दलित को पीटा, परिवार से भी मारपीट का आरोप