ETV Bharat / state

100 साल की बुआ के साथ फ्रॉड, भतीजे ने इलाज के बहाने डेढ़ एकड़ जमीन सहित करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा ली - गोरखपुर में धोखाधड़ी

Gorakhpur Fraud Case: मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है. भतीजा बहाने से बुआ को कचहरी ले गया और सादे कागजात पर साइन करा लिए. इसके बाद उनकी जमीन अपने नाम करा ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:50 PM IST

अपने साथ हुई धोखधड़ी के बारे में बतातीं बुजुर्ग कौशल्या देवी.

गोरखपुर: एक मुंह बोले भतीजे ने अपनी 100 साल की बुजुर्ग बुआ के साथ ही धोखाधड़ी कर दी. भतीजा बुआ को इलाज कराने के लिए कुछ कागजात बनवाने की बात कहकर बहाने से कचहरी ले गया. बोला, सादे कागज पर दस्तख्त करो तभी दवा​ मिलेगी. बुआ ने जब कागज पर दस्तख्त कर दिया तो वह उन्हें दवा दिलाकर घर वापस ले गया. इसके बाद उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति जालसाजी कर खुद अपने नाम करा ​ली. बुआ की कोई संतान नहीं है.

भतीजा इतना शातिर है कि उसने बचने के लिए बुआ के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए. एक दिन बुआ जब बैंक पासबुक की एंट्री कराने पहुंची तो वे अपने खाते में दो लाख रुपए देखकर हैरान हो गईं. इसके बाद उन्होंने जब लोगों के जरिए जानकारी की तो पता चला कि उनकी करीब डेढ़ एकड़ जमीन अब किसी और के नाम हो चुकी है.

घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के परसिया गांव की है. बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत पुलिस और डीएम से की है. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. अब पुलिस बांसगांव इलाके के सिंहपुर हरैया, ग्राम मल्ल सिंह टोला के रहने वाले आरोपी मुंह​ बोले भतीजे अमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, मामले की पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिले के हरनही की रहने वाली कौशल्या सिंह की उम्र 100 साल से अधिक है. उनके पति रामसूरत की काफी साल पहले उनके पति की मौत हो चुकी है. उनकी कोई संतान नहीं है. ऐसे में पूरी प्रॉपर्टी बुजुर्ग महिला कौशल्या सिंह के ही नाम थी. उन्होंने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में लिखा है कि उन्होंने अपनी सगी नातिन, रामकली के नाम वसियत कर रखी है. रामकली साथ रहती है और उनकी देखभाल करती है.

वर्ष 2022 में कौशल्या का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ हो गईं. इसके कुछ दिन बाद एक दिन उनके घर मुंह बोला भतीजा अमन सिंह पहुंचा. उस दिन कौशल्या की नातिन घर पर नहीं थी. अमन कौशल्या का इलाज कराने के बहाने उन्हें घर से ले गया. लेकिन, वह डॉक्टर के यहां जाने से पहले उन्हें लेकर तहसील पहुंच गया. जहां उसने कौशल्या से कहा कि दवा कराने से पहले उनको कुछ कागजात पर साइन करने होंगे.

कौशल्या उसकी बातों में आ गईं और उन्होंने कई सादे कागजात पर दस्तख्त कर दिए. इसके बाद अमन ने उन्हें दवा दिलाई और फिर घर पर छोड़ दिया. आरोप है कि 12 सितंबर 2023 को अमन फर्जीवाड़ा कर खुद को उनका सगा भतीजा बताते हुए उनकी जमीन और खेत अपने नाम करा लिया. जिसकी कीमत इस समय करोड़ों रुपए से अधिक की है. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बनारस में नए साल के जश्न के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी पर सिक्योरिटी गार्ड से हुई थी बहस

अपने साथ हुई धोखधड़ी के बारे में बतातीं बुजुर्ग कौशल्या देवी.

गोरखपुर: एक मुंह बोले भतीजे ने अपनी 100 साल की बुजुर्ग बुआ के साथ ही धोखाधड़ी कर दी. भतीजा बुआ को इलाज कराने के लिए कुछ कागजात बनवाने की बात कहकर बहाने से कचहरी ले गया. बोला, सादे कागज पर दस्तख्त करो तभी दवा​ मिलेगी. बुआ ने जब कागज पर दस्तख्त कर दिया तो वह उन्हें दवा दिलाकर घर वापस ले गया. इसके बाद उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति जालसाजी कर खुद अपने नाम करा ​ली. बुआ की कोई संतान नहीं है.

भतीजा इतना शातिर है कि उसने बचने के लिए बुआ के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए. एक दिन बुआ जब बैंक पासबुक की एंट्री कराने पहुंची तो वे अपने खाते में दो लाख रुपए देखकर हैरान हो गईं. इसके बाद उन्होंने जब लोगों के जरिए जानकारी की तो पता चला कि उनकी करीब डेढ़ एकड़ जमीन अब किसी और के नाम हो चुकी है.

घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के परसिया गांव की है. बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत पुलिस और डीएम से की है. जांच में मामला सही पाए जाने के बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. अब पुलिस बांसगांव इलाके के सिंहपुर हरैया, ग्राम मल्ल सिंह टोला के रहने वाले आरोपी मुंह​ बोले भतीजे अमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, मामले की पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिले के हरनही की रहने वाली कौशल्या सिंह की उम्र 100 साल से अधिक है. उनके पति रामसूरत की काफी साल पहले उनके पति की मौत हो चुकी है. उनकी कोई संतान नहीं है. ऐसे में पूरी प्रॉपर्टी बुजुर्ग महिला कौशल्या सिंह के ही नाम थी. उन्होंने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में लिखा है कि उन्होंने अपनी सगी नातिन, रामकली के नाम वसियत कर रखी है. रामकली साथ रहती है और उनकी देखभाल करती है.

वर्ष 2022 में कौशल्या का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह चलने-फिरने और बोलने में असमर्थ हो गईं. इसके कुछ दिन बाद एक दिन उनके घर मुंह बोला भतीजा अमन सिंह पहुंचा. उस दिन कौशल्या की नातिन घर पर नहीं थी. अमन कौशल्या का इलाज कराने के बहाने उन्हें घर से ले गया. लेकिन, वह डॉक्टर के यहां जाने से पहले उन्हें लेकर तहसील पहुंच गया. जहां उसने कौशल्या से कहा कि दवा कराने से पहले उनको कुछ कागजात पर साइन करने होंगे.

कौशल्या उसकी बातों में आ गईं और उन्होंने कई सादे कागजात पर दस्तख्त कर दिए. इसके बाद अमन ने उन्हें दवा दिलाई और फिर घर पर छोड़ दिया. आरोप है कि 12 सितंबर 2023 को अमन फर्जीवाड़ा कर खुद को उनका सगा भतीजा बताते हुए उनकी जमीन और खेत अपने नाम करा लिया. जिसकी कीमत इस समय करोड़ों रुपए से अधिक की है. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बनारस में नए साल के जश्न के दौरान वकील की गोली मारकर हत्या, जातिगत टिप्पणी पर सिक्योरिटी गार्ड से हुई थी बहस

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.