गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमित 21 मरीज मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में तीन बुजुर्ग और एक युवक शामिल है. सोमवार रात आई रिपोर्ट में 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. रविवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक कैंपियरगंज के इंदरपुर के 60 वर्षीय बुजुर्ग 13 मई को मुंबई से ट्रेन से गोरखपुर आए थे. 19 मई को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सदर एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे गौरव सिंह सोगरवाल, तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दीक्षित समेत पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट का भी जिला प्रशासन को इंतजार है. आरोग्य सेतु एप पर यह संक्रमित जोन में पाए गए थे. जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी है.