ETV Bharat / state

गोरखपुर: 10 जनवरी से शुरू होगी गोरखपुर से प्रयागराज के बीच फ्लाइट - गोरखपुर समाचार

साल 2020 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है. गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी से बातचीत में यह जानकारी दी.

etv bharat
गोरखपुर हवाई अड्डा
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:03 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर का एयरपोर्ट साल 2020 के जनवरी माह में ही गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. दस जनवरी 2020 से प्रयागराज से गोरखपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस हवाई सेवा से अब लोगों के लिए यात्रा करना आसान भी हो जाएगा और काफी समय भी बच जाएगा. कुशीनगर का एयरपोर्ट भी साल 2020 में जून माह से पहले कभी भी प्रारंभ हो सकता है.

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी से बातचीत.

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि साल 2019 में जहां देश के विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटी को गोरखपुर से एयरकनेक्टिविटी दी गई है. वहीं यात्री सुविधा को बेहतर बनाया गया है. वहीं साल 2020 में गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को डीजीसीए कई और तोहफा देने के साथ निरंतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा.

गोरखपुर वाया प्रयागराज

  • 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए 78 सीटर विमान गोरखपुर से पहली बार उड़ान भरेगा.
  • इस यात्रा के लिये अधिकतम किराया 1800 रुपए होगा.
  • एयरपोर्ट से कई और शहरों के भी जोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है.
  • साल 2019 में उपलब्धियों की बात करें तो गोरखपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की उड़ान शुरू हुई थी.

इसे भी पढ़ें - 2019 ने दिया 'तीन तलाक' को तलाक

उपलब्धियों से भरा 2019
एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी का कहना है कि जून 2019 गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ा उपलब्धि भरा रहा. जब यहां से करीब 70 हजार लोगों ने विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरा. इसके बाद निरंतर हर माह 60 हजार यात्री यहां से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में एक नया एराइवल बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं. पुरानी बिल्डिंग का एक्सटेंशन करेंगे जो डिपार्चर सेक्शन के रूप में काम करेगा.

गोरखपुरः गोरखपुर का एयरपोर्ट साल 2020 के जनवरी माह में ही गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. दस जनवरी 2020 से प्रयागराज से गोरखपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस हवाई सेवा से अब लोगों के लिए यात्रा करना आसान भी हो जाएगा और काफी समय भी बच जाएगा. कुशीनगर का एयरपोर्ट भी साल 2020 में जून माह से पहले कभी भी प्रारंभ हो सकता है.

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी से बातचीत.

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि साल 2019 में जहां देश के विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटी को गोरखपुर से एयरकनेक्टिविटी दी गई है. वहीं यात्री सुविधा को बेहतर बनाया गया है. वहीं साल 2020 में गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को डीजीसीए कई और तोहफा देने के साथ निरंतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा.

गोरखपुर वाया प्रयागराज

  • 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए 78 सीटर विमान गोरखपुर से पहली बार उड़ान भरेगा.
  • इस यात्रा के लिये अधिकतम किराया 1800 रुपए होगा.
  • एयरपोर्ट से कई और शहरों के भी जोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है.
  • साल 2019 में उपलब्धियों की बात करें तो गोरखपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की उड़ान शुरू हुई थी.

इसे भी पढ़ें - 2019 ने दिया 'तीन तलाक' को तलाक

उपलब्धियों से भरा 2019
एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी का कहना है कि जून 2019 गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ा उपलब्धि भरा रहा. जब यहां से करीब 70 हजार लोगों ने विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरा. इसके बाद निरंतर हर माह 60 हजार यात्री यहां से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में एक नया एराइवल बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं. पुरानी बिल्डिंग का एक्सटेंशन करेंगे जो डिपार्चर सेक्शन के रूप में काम करेगा.

Intro:गोरखपुर। उड्डयन के क्षेत्र में लगातार सुविधाओं को विस्तार देने वाला गोरखपुर का एयरपोर्ट साल 2020 के जनवरी माह में ही गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा देनें जा रहा। हवाई सेवा का आनंद लेने वाले लोगों को प्रयागराज जैसे शहर की यात्रा भी अब 10 जनवरी से वायुयान से करने को मिलेगी। यही नहीं कुशीनगर का एयरपोर्ट भी साल 2020 में जून माह से पहले कभी भी प्रारंभ हो सकता है। इस बात का खुलासा गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में किया है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में जहां देश के विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटी को गोरखपुर से एयरकनेक्टिविटी दी गई है वहीं यात्री सुविधा को बेहतर बनाया गया है। वहीं साल 2020 में गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को डीजीसीए कई और तोहफा देने के साथ निरंतर सुविधाओं को देने का प्रयास करेगा।

इंटरव्यू/टिक-टैक---एके द्विवेदी, डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर


Body:10 जनवरी से प्रयागराज के लिए 78 सीटर विमान गोरखपुर से पहलीबार उड़ान भरेगा जिसका किराया अधिकतम 18 सौ रुपए होगा। इसके साथ कई और शहरों के भी जोड़े जाने की योजना कागज में है। एयर कनेक्टिविटी मिलते ही उसकी भी घोषणा हो जाएगी। साल 2019 में उपलब्धियों की बात करें तो गोरखपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की उड़ान शुरू हुई थी। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को इन शहरों की यात्रा करने में काफी सुविधा मिली है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी का कहना है कि जून 2019 गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ा उपलब्धि भरा रहा। जब यहां से करीब 70 हजार लोगों ने विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरा। इसके बाद निरंतर हर माह 60 हजार यात्री यहां से उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में एक नया एराइवल बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं। पुरानी बिल्डिंग का एक्सटेंशन करेंगे जो डिपार्चर सेक्शन के रूप में काम करेगा।


Conclusion:उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गोरखपुर के विकास में एयर कनेक्टिविटी का बड़ा रोल है। एम्स जैसी संस्था का निर्माण हुआ है। जिसमें आने जाने वाले डॉक्टरों को इससे काफी सुविधा मिली है। तो कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी गोरखपुर में अपना कदम बढ़ा रही हैं। इन सुविधाओं को बढ़ता देख गोरखपुर में होटल उद्योग भी बढ़ रहा है। कई फाइव स्टार होटल बन चुके हैं तो कई और पाइप लाइन में है। जो इस बात को सिद्ध करता है कि परिवहन सेवा की बेहतरीन किसी भी क्षेत्र, शहर के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। गोरखपुर एयरपोर्ट ऐसे ही परिवहन सेवा का बेहतर उदाहरण पेश करता नजर आ रहा है। उम्मीद है 2020 में और बेहतर सेवा देगा।

क्लोजिंग इंटरव्यू...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.