गोरखपुरः गोरखपुर का एयरपोर्ट साल 2020 के जनवरी माह में ही गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. दस जनवरी 2020 से प्रयागराज से गोरखपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा रही है. इस हवाई सेवा से अब लोगों के लिए यात्रा करना आसान भी हो जाएगा और काफी समय भी बच जाएगा. कुशीनगर का एयरपोर्ट भी साल 2020 में जून माह से पहले कभी भी प्रारंभ हो सकता है.
गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि साल 2019 में जहां देश के विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटी को गोरखपुर से एयरकनेक्टिविटी दी गई है. वहीं यात्री सुविधा को बेहतर बनाया गया है. वहीं साल 2020 में गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को डीजीसीए कई और तोहफा देने के साथ निरंतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा.
गोरखपुर वाया प्रयागराज
- 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए 78 सीटर विमान गोरखपुर से पहली बार उड़ान भरेगा.
- इस यात्रा के लिये अधिकतम किराया 1800 रुपए होगा.
- एयरपोर्ट से कई और शहरों के भी जोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है.
- साल 2019 में उपलब्धियों की बात करें तो गोरखपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई की उड़ान शुरू हुई थी.
इसे भी पढ़ें - 2019 ने दिया 'तीन तलाक' को तलाक
उपलब्धियों से भरा 2019
एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी का कहना है कि जून 2019 गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ा उपलब्धि भरा रहा. जब यहां से करीब 70 हजार लोगों ने विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरा. इसके बाद निरंतर हर माह 60 हजार यात्री यहां से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में एक नया एराइवल बिल्डिंग बनाने जा रहे हैं. पुरानी बिल्डिंग का एक्सटेंशन करेंगे जो डिपार्चर सेक्शन के रूप में काम करेगा.