गोरखपुर: जिले के कैंट थानाक्षेत्र के गोलघर में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी खुद हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 5 फायर कर्मी आग की चपेट में आने से झुलस गए. जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
बेयरिंग स्टोर में लगी आग
कैंट थानाक्षेत्र के गोलघर में शुक्रवार देर रात 12 बजे के आस पास बेयरिंग स्टोर में आग लग गई. जिसमें सूचना प्राप्त होते मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोरखपुर के साथ फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल में पहुंच कर आग बुझाना प्रारम्भ कर दिए. आग बुझाते समय अचानक दुकान से तेज आग की लपट लगभग 12 फिट बाहर निकली. इसमें फायर सर्विस के कर्मचारी लीडिंग फायरमैन सत्यवान सिंह, फायरमैन निर्भय राय, आशीष नंदन कुमार, बृजेश सिंह, नरेंद्र पाठक, झुलस गए हैं. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया.
फायरमैन निर्भय राय का चेहरा ज्यादा झुलस गया है. मोबिल ऑयल के दुकान में होने और उसी के जलती लपटों के अचानक बाहर 12 फिट तक आने से कर्मचारी झुलस गए हैं. वर्तमान में सभी कर्मचारियों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है. ये जानकारी सीएफओ डीके सिंह ने दी है.