ETV Bharat / state

लॉकडाउन 5.0: अनलॉक-1 में दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म से रवाना हुई गोरखधाम एक्सप्रेस - gorakhpur

ट्रेनों का लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-1 में गोरखपुर से गोरखधाम एक्सप्रेस को स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया.

स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना.
स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:04 PM IST

गोरखपुर: ट्रेनों का लॉकडाउन सोमवार से खत्म हो गया. लॉकडाउन के 68 दिन बाद अनलॉक-1 में सामान्य तरीके से यात्री ट्रेनों को रवाना किया गया. गोरखपुर से गोरखधाम एक्सप्रेस को स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार से आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म 3, 4 और 5 से जाएंगी. इस दौरान यात्रियों को प्रवेश सिर्फ गेट नंबर 1 और 2 से ही मिलेगा. इस दौरान जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म है सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिल रहा है. गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग के साथ आरोग्य सेतु एप भी चेक किया जा रहा है. यात्रियों को ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की अपील की गई थी.

नई दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की लगी थी लंबी लाइन
गोरखपुर जंक्शन के प्‍लेटफार्म नंबर दो से नई दिल्‍ली तक की यात्रा करने वाले यात्रियों की लंबी कतार नजर आई. इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी ध्‍यान रखा गया. इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्‍कैनिंग के साथ उनके मोबाइल में आरोग्‍य सेतु एप भी डाउनलोड कराया गया. यात्रा के लिए रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी गोरखधाम एक्‍सप्रेस में सवार हुए यात्रियों के चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू आ गए. कोई अपने बच्‍चों से लॉकडाउन में फंसने के कारण दूर रहा तो कोई अपने परिवार से.

यात्रियों की करायी गयी थर्मल स्‍कैनिंग
एनई रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से अनलॉक-1 की पहली ट्रेन गोरखधाम एक्‍सप्रेस रवाना हो रही है. प्‍लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ थर्मल स्‍कैनिंग और आरोग्‍य सेतु एप भी डाउनलोड करने को कहा गया है. उन्‍हें 90 मिनट पहले प्‍लेटफार्म पर आने का निर्देश दिया गया है.

गोरखपुर से दिल्‍ली जा रहे अशोक कुमार दुबे और उनकी पत्‍नी वंदना दुबे ढाई माह बाद दिल्‍ली जा रहे हैं. वह बताते हैं कि उनके बच्‍चे दिल्‍ली में हैं. भावुक होते हुए वंदना रोने लगीं. उनका कहना था कि उन्‍हें दिल्‍ली जाते हुए बहुत खुशी हो रही है. वह ट्रेन में सफर करते हुए भी डर रही हैं.

गोरखपुर: ट्रेनों का लॉकडाउन सोमवार से खत्म हो गया. लॉकडाउन के 68 दिन बाद अनलॉक-1 में सामान्य तरीके से यात्री ट्रेनों को रवाना किया गया. गोरखपुर से गोरखधाम एक्सप्रेस को स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार से आने वाली ट्रेन प्लेटफार्म 3, 4 और 5 से जाएंगी. इस दौरान यात्रियों को प्रवेश सिर्फ गेट नंबर 1 और 2 से ही मिलेगा. इस दौरान जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म है सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिल रहा है. गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग के साथ आरोग्य सेतु एप भी चेक किया जा रहा है. यात्रियों को ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की अपील की गई थी.

नई दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की लगी थी लंबी लाइन
गोरखपुर जंक्शन के प्‍लेटफार्म नंबर दो से नई दिल्‍ली तक की यात्रा करने वाले यात्रियों की लंबी कतार नजर आई. इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी ध्‍यान रखा गया. इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्‍कैनिंग के साथ उनके मोबाइल में आरोग्‍य सेतु एप भी डाउनलोड कराया गया. यात्रा के लिए रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी गोरखधाम एक्‍सप्रेस में सवार हुए यात्रियों के चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू आ गए. कोई अपने बच्‍चों से लॉकडाउन में फंसने के कारण दूर रहा तो कोई अपने परिवार से.

यात्रियों की करायी गयी थर्मल स्‍कैनिंग
एनई रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से अनलॉक-1 की पहली ट्रेन गोरखधाम एक्‍सप्रेस रवाना हो रही है. प्‍लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ थर्मल स्‍कैनिंग और आरोग्‍य सेतु एप भी डाउनलोड करने को कहा गया है. उन्‍हें 90 मिनट पहले प्‍लेटफार्म पर आने का निर्देश दिया गया है.

गोरखपुर से दिल्‍ली जा रहे अशोक कुमार दुबे और उनकी पत्‍नी वंदना दुबे ढाई माह बाद दिल्‍ली जा रहे हैं. वह बताते हैं कि उनके बच्‍चे दिल्‍ली में हैं. भावुक होते हुए वंदना रोने लगीं. उनका कहना था कि उन्‍हें दिल्‍ली जाते हुए बहुत खुशी हो रही है. वह ट्रेन में सफर करते हुए भी डर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.