ETV Bharat / state

14 पक्षियों की मौत पर उठे सवाल, बर्ड फ्लू की आशंका - पशु चिकित्सा अधिकारी

यूपी के गोरखपुर स्थित शाहपुर में सोमवार की देर शाम विभिन्न प्रजाति के 14 पक्षी मृत पाए जाने से इलाके में सनसनी मच गई. जांच में जुटे पशु चिकित्सा अधिकारियों ने पक्षियों की मौत पर ठंड से मौत की आशंका जताई है.

14 पक्षियों की मौत पर उठे सवाल.
14 पक्षियों की मौत पर उठे सवाल.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:45 PM IST

गोरखपुर: शाहपुर इलाके के राप्ति नगर फेज-4 कॉलोनी के एक पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे सोमवार की देर शाम विभिन्न प्रजाति के 14 पक्षी मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई. कॉलोनी के लोग बर्ड फ्लू के संक्रमण से मौत की आशंका से सहमे हुए हैं. वहीं राजकीय पशु चिकित्सालय चरगवां के पशु चिकित्सा अधिकारी ने ठंड से मौत की आशंका जताई है. एतिहात के तौर पर पक्षियों का नमूना जांच के लिए सुरक्षित किया गया है.

दरअसल, शाम को पार्क में टहलने गए कॉलोनी के लोगों ने पीपल के नीचे मृत पड़े पक्षियों को देखकर सूचना वार्ड संख्या-4 के पार्षद संतरा शर्मा को दी. पार्षद ने इसकी सूचना चरगवां स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश श्रीवास्तव को दी. टीम के साथ मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुछ पक्षियों का नमूना संकलित किया और इसे जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की बात कही. पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अधिक ठंड में कुछ पशुओं की मौत हो जाती है. इनकी भी मौत ठंड लगने से हुई होगी. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला हो सके.

गोरखपुर बेलीपार इलाके में त्रिपुरा गांव के पास खेत में सोमवार शाम को मोर-कबूतर मृत पाए गए. देर शाम ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पशु अस्पताल को दी. मौके पर पहुंचे पशु अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतक पक्षियों को जांच के लिए अपने साथ ले गए.

बता दें कि, गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खां प्रणाली उद्यान में सोमवार को होने वाली बर्ड फ्लू सैम्पलिंग नहीं हो पाई. गणतंत्र दिवस के बाद सैम्पलिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM योगी

गोरखपुर: शाहपुर इलाके के राप्ति नगर फेज-4 कॉलोनी के एक पार्क में पीपल के पेड़ के नीचे सोमवार की देर शाम विभिन्न प्रजाति के 14 पक्षी मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई. कॉलोनी के लोग बर्ड फ्लू के संक्रमण से मौत की आशंका से सहमे हुए हैं. वहीं राजकीय पशु चिकित्सालय चरगवां के पशु चिकित्सा अधिकारी ने ठंड से मौत की आशंका जताई है. एतिहात के तौर पर पक्षियों का नमूना जांच के लिए सुरक्षित किया गया है.

दरअसल, शाम को पार्क में टहलने गए कॉलोनी के लोगों ने पीपल के नीचे मृत पड़े पक्षियों को देखकर सूचना वार्ड संख्या-4 के पार्षद संतरा शर्मा को दी. पार्षद ने इसकी सूचना चरगवां स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश श्रीवास्तव को दी. टीम के साथ मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुछ पक्षियों का नमूना संकलित किया और इसे जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की बात कही. पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अधिक ठंड में कुछ पशुओं की मौत हो जाती है. इनकी भी मौत ठंड लगने से हुई होगी. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला हो सके.

गोरखपुर बेलीपार इलाके में त्रिपुरा गांव के पास खेत में सोमवार शाम को मोर-कबूतर मृत पाए गए. देर शाम ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पशु अस्पताल को दी. मौके पर पहुंचे पशु अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतक पक्षियों को जांच के लिए अपने साथ ले गए.

बता दें कि, गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खां प्रणाली उद्यान में सोमवार को होने वाली बर्ड फ्लू सैम्पलिंग नहीं हो पाई. गणतंत्र दिवस के बाद सैम्पलिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.