गोरखपुर: फास्टैग के बिना चलने वाली गाड़ियां अब नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को पार नहीं कर पाएगी. जिन गाड़ियों में फास्टैग लगा होगा सिर्फ वहीं टोल प्लाजा को पार कर पाएंगी. 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से ये नियम लागू कर दिया गया है.
गोरखपुर में तीन प्रमुख टोल प्लाजा
जानकारी के मुताबिक 'एनएचएआई' (NHAI) के दायरे में गोरखपुर क्षेत्र की सीमा में तेनुआ, हेतिमपुर और नयनसर के 3 बड़े टोल प्लाजा हैं. इन टोल प्लाजा से होते हुए लोग लखनऊ, नेपाल और बिहार की यात्रा तय करते हैं. हेतिमपुर टोल प्लाजा बिहार-बंगाल के रास्ते में पड़ता है, तो वहीं नेपाल को जोड़ने वाले रास्ते में नयनसर प्लाजा पड़ता है.
टोल से पहले ही रोक दी जाएगीं गाड़ियां
NHAI गोरखपुर क्षेत्र के रोड परियोजना प्रबंधक प्रकाश पाठक ने बताया कि जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं होगा, उन्हें टोल से पहले ही रोक दिया जाएगा. यह व्यवस्था टोल पर लगने वाले जाम को खत्म करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. फिलहाल प्राधिकरण के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा उसका अनुपालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार गाड़ियां इन टोल प्लाजा के माध्यम से प्रतिदिन गुजरती हैं.
टोल प्लाजा के आठ लेन फास्टैग
बता दें इस नई व्यवस्था के तहत सभी टोल प्लाजा के आठ लेन फास्टैग युक्त हो गए हैं. अक्सर देखा गया है कि रात में नो एंट्री खुलने के साथ इन स्थानों पर ट्रकों की लंबी कतार लग जाती हैं. जिससे छुटकारा पाने में घंटों बीत जाते हैं. टोल प्लाजा के रिकॉर्ड बताते हैं जब से इस नई व्यवस्था की घोषणा हुई है, तब से करीब 40 फीसदी वाहन मालिकों ने फास्टैग के जरिए भुगतान करना प्रारंभ किया है.