ETV Bharat / state

आजादी के 75 साल बाद भी चौरीचौरा के इस गांव की यह कमी बरकरार, लड़के दूल्हा बनने को बेकरार पर नहीं हो रही शादी - सड़क न बनने से लड़कों की नहीं हो रही शादी

गोरखपुर मुख्यालय से 30 किमी दूर इस गांव में कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. इसका कारण लोग पक्की सड़क का न होना मान रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में चकबंदी की प्रक्रिया भी अभी तक नहीं हुई है.

UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction   UP Election Results 2022   UP Election 2022 Opinion Poll   UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath    up chunav 2022   UP Election 2022   up election news in hindi   up election 2022 district wise
आजादी के 75 साल बाद भी चौरी चौरा के इस गांव की यह कमी बरकरार, युवाओं की नहीं हो रही शादी
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:16 PM IST

गोरखपुर: चौरी-चौरा तहसील के अंतर्गत जोगिया राजस्व गांव के लोग आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे है. हालांकि सड़क की मांग को लेकर इस गांव के लोगों ने कई बार आवाज बुलंद की लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इन्हें हर बार आश्वासन देकर चलता कर दिया.

गोरखपुर मुख्यालय से 30 किमी दूर इस गांव में कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. इसका कारण लोग पक्की सड़क का न होना मान रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में चकबंदी की प्रक्रिया भी अभी तक नहीं हुई है.

आजादी के 75 साल बाद भी चौरीचौरा के इस गांव की यह कमी बरकरार, लड़के दूल्हा बनने को बेकरार पर नहीं हो रही शादी

इसलिए सड़क का सीमांकन अधूरा है. बरसात के दिनों में इस गांव के चारो तरफ पानी लग जाता है. ऐसे में लोग चार पहिया व दो पहिया वाहन गांव के सिवान में ही पार्क करते हैं.

यह भी पढ़ें : सपा अध्यक्ष ने कहा- हार के डर से अयोध्या छोड़ने वाले योगी को अब गोरखपुर में हराएगी सपा

जोगिया गांव के लोग अपनी मांगों के लिए 2014 चुनावों के पूर्व भी आंदोलन करते नजर आए थे. अपने गांव में होर्डिंग लगाई थी. फिर भी बात नहीं बनी तो 2021 के जुलाई माह में जलसमाधि की कोशिश की.

इस पर चौरी चौरा के एसडीएम अनुपम मिश्र ने उन्हें सांत्वना दिलाई कि उनके गांव में जल्द ही सड़क बन जाएगी. हालांकि अभी तक सड़कों का कार्य शुरू नहीं हुआ है. अगस्त माह में बाढ़ ने इस गांव में तांडव मचा दिया.

गांव के लोग कई माह तक घर छोड़कर बाहर शरण लेने को मजबूर हुए. अब गांव में लोग आ गए हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से गांव लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों तक अपनी समस्या पहुंचाने की गुहार लगाई है.

इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्र ने बताया कि जोगिया गांव की चकबंदी कराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है. सड़क की समस्या के लिए तटबंध के संबंधित जिम्मेदार लोगों से बात की है. ब्रह्मपुर खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर आदेश दिया गया है.

गोरखपुर: चौरी-चौरा तहसील के अंतर्गत जोगिया राजस्व गांव के लोग आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे है. हालांकि सड़क की मांग को लेकर इस गांव के लोगों ने कई बार आवाज बुलंद की लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इन्हें हर बार आश्वासन देकर चलता कर दिया.

गोरखपुर मुख्यालय से 30 किमी दूर इस गांव में कई ऐसे युवा हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. इसका कारण लोग पक्की सड़क का न होना मान रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में चकबंदी की प्रक्रिया भी अभी तक नहीं हुई है.

आजादी के 75 साल बाद भी चौरीचौरा के इस गांव की यह कमी बरकरार, लड़के दूल्हा बनने को बेकरार पर नहीं हो रही शादी

इसलिए सड़क का सीमांकन अधूरा है. बरसात के दिनों में इस गांव के चारो तरफ पानी लग जाता है. ऐसे में लोग चार पहिया व दो पहिया वाहन गांव के सिवान में ही पार्क करते हैं.

यह भी पढ़ें : सपा अध्यक्ष ने कहा- हार के डर से अयोध्या छोड़ने वाले योगी को अब गोरखपुर में हराएगी सपा

जोगिया गांव के लोग अपनी मांगों के लिए 2014 चुनावों के पूर्व भी आंदोलन करते नजर आए थे. अपने गांव में होर्डिंग लगाई थी. फिर भी बात नहीं बनी तो 2021 के जुलाई माह में जलसमाधि की कोशिश की.

इस पर चौरी चौरा के एसडीएम अनुपम मिश्र ने उन्हें सांत्वना दिलाई कि उनके गांव में जल्द ही सड़क बन जाएगी. हालांकि अभी तक सड़कों का कार्य शुरू नहीं हुआ है. अगस्त माह में बाढ़ ने इस गांव में तांडव मचा दिया.

गांव के लोग कई माह तक घर छोड़कर बाहर शरण लेने को मजबूर हुए. अब गांव में लोग आ गए हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से गांव लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों तक अपनी समस्या पहुंचाने की गुहार लगाई है.

इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्र ने बताया कि जोगिया गांव की चकबंदी कराने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है. सड़क की समस्या के लिए तटबंध के संबंधित जिम्मेदार लोगों से बात की है. ब्रह्मपुर खंड विकास अधिकारी से वार्ता कर आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.