गोरखपुर: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार की पहल पर आयोजित हो रहे रोजगार मेले कारगर साबित हो रहे हैं. रोजगार मेलों के जरिए कंपनियों को योग्य मानव संसाधन मिल रहे हैं. वहीं, बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी मिल रही है. इसी सिलसिले में गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) परिसर में मंगलवार (3 अगस्त) को बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के जरिए एक ही स्थान पर एक ही दिन में करीब 8 हजार युवाओं को नौकरी मिली.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश समय के साथ लगातार समृद्ध और आर्थिक रूप से मजबूत प्रदेश बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में सफलता के सोपान पर चढ़ता हुआ यह प्रदेश प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी दर को कम करने में कम हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 18 फीसदी से भी ज्यादा थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कम करते हुए अब 2.7 फीसदी पर ले आने में कामयाबी मिली है.
सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित बृहद रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद उपस्थित अभ्यर्थियों, विभिन्न कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के कौशल और ऊर्जा से ही प्रदेश की लगातार आर्थिक उन्नति हो रही है, जिससे यूपी पूरे देश में दूसरे पायदान पर आकर खड़ा हो चुका है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि देश के युवा कौशल और तकनीकी में दक्ष हों, जिससे वह रोजगार पाने के बजाय देने वाले बनें. उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के उन छात्रों की जमकर तारीफ की जिनके बनाए हुए ड्रोन से खेती किसानी को बड़ा फायदा होगा. यह ड्रोन करीब 20 किलो वजन का पेस्टिसाइड्स लेकर घंटों उड़कर कई एकड़ खेत में छिड़काव कर सकता है, जिससे किसानों का श्रम और समय दोनों बचेगा और खेती को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने इस प्रोजेक्ट का कृषि विभाग के साथ एमओयू कराकर कृषि विज्ञान केंद्रों को इससे जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा ऊर्जा और कौशल से भरपूर हैं. जब भी इन्हें अवसर मिलेगा यह प्रदेश को नई ऊंचाई देने में सफल होंगे.
रोजगार मेले में प्रदेश की करीब 125 कंपनियों ने शिरकत की. इनके माध्यम से पूर्वांचल के करीब 10 हजार होनहार युवक-युवतियों का चयन देश-प्रदेश की विभिन्न कंपनियों में होगा. मुख्यमंत्री के हाथों करीब दर्जन भर चयनित अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ. इसमें मुंबई की रिलायंस मेडिकल फर्म के लिए जहां दो छात्राओं का चयन हुआ, वहीं एक छात्रा ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी चयनित होकर अपनी सफलता का झंडा गाड़ा. स्थानीय स्तर पर मारुति सुजुकी समेत कई अन्य फर्मों ने भी अभ्यर्थियों का चयन किया. रोजगार मेले में बेंगलुरु, नई दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, पुणे, नोएडा, बरेली, लखनऊ समेत विभिन्न शहरों की कंपनियां आईं. इसमें अडानी, एलएंडटी, पेटीएम, ओला, ओप्पो भी शामिल हैं. सीएम के आगमन और युवाओं के लिए उनका प्रेरणादायी उद्बोधन रोजगार मेले से युवाओं में ऊर्जा भरने का कार्य किया.
इसे पढे़ं- योगी कैबिनेट की मीटिंग, अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 700 करोड़ का प्रस्ताव पास