गोरखपुरः झंगहा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के सिवान में एक हाथी ने अपने महावत पर हमला कर दिया. इस घटना में महावत की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हाथी के हमले से महावत की मौत की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भाजपा विधायक के हाथी ने किया हमला
- हाथी एक कार्यक्रम से वापस लौटते समय झंगह थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पहुंचा था.
- ग्रामीण ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि हाथी के साथ दो महावत थे.
- घटना से पहले दोनों महावतों ने एक पीपल के पेड़ से हाथी के लिए चारा काटकर दिया.
- इसी बीच एक महावत पेड़ से नीचे उतर रहा था कि अचानक हाथी ने उग्र रूप ले लिया.
- हाथी ने कई वार कर महावत को मौत के घाट उतार दिया.
- इस घटना की सूचना पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.
- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- हाथी गोरखपुर ग्रामीण के बीजेपी विधायक विपिन सिंह का बताया जा रहा है.
- बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया है.