ETV Bharat / state

गोरखपुर: संशोधित बिजली का बिल हुआ एक करोड़ से 770 रुपये

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल एक सब्जी विक्रेता को उसके 10 माह का बिजली बिल एक करोड़ आया था. खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने बिल में संशोधन कर 770 रूपये कर दिया.

बिजली बिल संशोधन से खुश उपभोक्ता
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:45 PM IST

गोरखपुर: जिले से अनोखा मामला सामने आया था, जहां बिजली विभाग ने एक सब्जी विक्रेता को 1 करोड़ का बिजली का बिल भेजा था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने खबर को संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का बिल संशोधन कर दिया. उपभोक्ता नन्दलाल मौर्य ने 770 रुपये का भुगतान कर राहत का सांस लिया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: सांसद ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सूची तैयार करने का निर्देश

ईटीवी भारत के खबर का असर
जनपद में एक बिजली उपभोक्ता का दस माह से बकाया बिल करीब एक करोड़ चार लाख रुपये आया जिस देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को 30 सितम्बर के अंक में, 'गोरखपुर में बिजली विभाग ने सब्जी विक्रेता को भेज दिया एक करोड़ का बिल', नामक शीषर्क से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

बिजली बिल संशोधन से खुश उपभोक्ता.

खबर को विभाग के एक्सीएन ने संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का भारीभरकम बिल संशोधन कर महज 770 रुपये कर दिया. बता दें उपभोक्ता सब्जी बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता है और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है. बिल ठीक होने के बाद दम्पति उपभोक्ता ने कहा धन्यवाद ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. हैरानी की बात तो ये है कि आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में गांव का विद्युतीकरण हुआ है.

सात दशक बाद हुआ गांव का विद्युतीकरण
विद्युत उपकेंद्र भटहट से सेवित क्षेत्र के ग्राम पंचायत समदार बुजुर्ग के कोइरी टोला में विद्युत आपूर्ति की जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कोईरी और खजाची टोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने विद्युतीकरण कराया.

गोरखपुर: जिले से अनोखा मामला सामने आया था, जहां बिजली विभाग ने एक सब्जी विक्रेता को 1 करोड़ का बिजली का बिल भेजा था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने खबर को संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का बिल संशोधन कर दिया. उपभोक्ता नन्दलाल मौर्य ने 770 रुपये का भुगतान कर राहत का सांस लिया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: सांसद ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सूची तैयार करने का निर्देश

ईटीवी भारत के खबर का असर
जनपद में एक बिजली उपभोक्ता का दस माह से बकाया बिल करीब एक करोड़ चार लाख रुपये आया जिस देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को 30 सितम्बर के अंक में, 'गोरखपुर में बिजली विभाग ने सब्जी विक्रेता को भेज दिया एक करोड़ का बिल', नामक शीषर्क से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

बिजली बिल संशोधन से खुश उपभोक्ता.

खबर को विभाग के एक्सीएन ने संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का भारीभरकम बिल संशोधन कर महज 770 रुपये कर दिया. बता दें उपभोक्ता सब्जी बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता है और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है. बिल ठीक होने के बाद दम्पति उपभोक्ता ने कहा धन्यवाद ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. हैरानी की बात तो ये है कि आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में गांव का विद्युतीकरण हुआ है.

सात दशक बाद हुआ गांव का विद्युतीकरण
विद्युत उपकेंद्र भटहट से सेवित क्षेत्र के ग्राम पंचायत समदार बुजुर्ग के कोइरी टोला में विद्युत आपूर्ति की जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कोईरी और खजाची टोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने विद्युतीकरण कराया.

Intro:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अनोखा मामला सामने आया था, जहां बिजली विभाग ने एक सब्जी विक्रेता को 1 करोड़ का बिजली का बिल भेज दिया है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने खबर को संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का बिल संशोधन कर दिया. नन्दलाल मौर्य ने 770 रुपया का भुगतान कर दिया और राहत की सांस लेते हुई ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया. इससे पहले भारीभरकम बिल देखने के बाद सब्जी विक्रेता सदमे में था.

पिपराइच गोरखपुर: जनपद में एक बिजली उपभोक्ता का दस माह से बकाया बिल करीब एक करोड़ चार लाख रुपये आया था. बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को 30 सितम्बर के अंक में, गोरखपुर में बिजली विभाग ने सब्जी विक्रेता को भेज दिया एक करोड़ का बिल, नामक शीषर्क से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर को विभाग के एक्सीएन ने संज्ञान में लिया और उपभोक्ता का भारीभरकम विल संशोधन कर महज 770 ₹ कर दिया. संशोधित बिल मिलने पर उपभोक्ता ने खुशी खुशी बिल का भुगतान कर दिया. बता दें उपभोक्ता सब्जी बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता है और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है. बिल ठीक होने के बाद दम्पति उपभोक्ता ने कहा धन्यवाद ईटीवी भारत. वही ग्रामीणों ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. हैरान कर देने वाली बात ये है कि उसके गांव में आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में विद्युतीकरण हुआ है.
Body:एक करोड़ का बिल मिलने से सब्जी विक्रेता सदमे में

विद्युत उपकेंद्र भटहट से सेवित क्षेत्र के ग्राम पंचायत समदार बुजुर्ग के कोइरी टोला में विद्युत आपूर्ति की जाती है.समदार बुजुर्ग गोरखपुर और पड़ोसी जनपद कुशीनगर का सीमावर्ती गांव है. गांव में चार दशक पहले विद्युतीकरण हो चुका था, लेकिन इस गांव का कोइरी टोला और खजांची टोला विद्युतीकरण से अछूता रहा. इन दोनों टोले में करीब 80 परिवार निवास करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कोईरी और खजाची टोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत आजादी के सात दशक बाद नवंबर 2018 में विद्युतीकरण कराया गया. पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने विद्युतीकरण का शुभारंभ कर दीवाली का तोहफा दिया था. ग्रामीणों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन मिला है.


नन्दलाल को मिला एक करोड़ चार लाख का बकाया बिल
नन्दलाल मौर्या की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. करीब दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उसको छत नसीब हुआ. नवंबर 2018 को उसी घर में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निशुल्क कनेक्शन और मीटर लगा है. नन्दलाल बताते है कि उनके घर में महज पांच परिवार है. घर में रोशनी के लिए चार एलईडी बल्ब और एक पंखा लगा है. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले उनके मोबाइल पर बकाया बिल भुगतान करने के लिए एक संदेश प्राप्त हुआ था. जिसमें (10378224) रुपया बकाया बिल भुगतान करने जानकारी दी जा रही थी. नन्दलाल मौर्या को संदेश पर संदेह होने पर उन्होने पड़ोसी गांव बैलों स्थित सहजन सेवा केन्द्र गए वहां से बिल निकलवा तो उनके होश ऊड़ गए पांव के निचे से जमीन खिसक गई. उनका पूरा परिवार विद्युत बिल देखकर सदमे में था. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने बाद विभाग हरकत में आया और आनन फानन में बिजली संशोधन कर नन्दलाल को सूचना दिया नन्दन ने फौरन 770 रु भुगतान करके राहत की सांस ले रहे है.
Conclusion:&सबसे पहले ईटीवी भारत ने किया था खबर प्रकाशित&

नन्दलाल मौर्य की समस्या को सबसे पहले ईटीवी भारत ने अपने 30 सितम्बर के अंक में, गोरखपुर में बिजली विभाग ने सब्जी विक्रेता को भेज दिया एक करोड़ का बिल, नामक शीर्षक खबर प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद नन्दलाल की समस्या प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियां बन गई. ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने नन्दलाल मौर्य को बड़ी राहत दिया. बिल संशोधन होने पर एक करोड़ करीब चार लाख रुपया के एवज महज 770 रुपया बना नन्दलाल ने भुगतान करके राहत महसूस कर रहे है.

ऑनलाइन बिलिंग की खुल रही है पोल
मैनुअल विद्युत बिल में हो रहे गड़बड़ झाले को दूर करने के लिए और उसमें पादर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन बिलिंग तथा भुगतान का सिस्टम बनाया गया है. लेकिन पादर्शिता तो दूर की बात यहां तो आए दिन विद्युत उपभोक्ताओं को बिल संशोधन कराने के लिए सबस्टेशन का चक्कर काटना पड़ता है. जिसको देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बकाया बिल भेजकर उनका उत्पीड़न कर रहा है. साथ ही जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है और चुप्पी साधे हुए हैं.

बाइट-नन्दन मौर्य बिजली (उपभोक्ता)

रफिउल्लाह अन्सारी-8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.