गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिस तरीके से जनता कर्फ्यू का एलान किया था. उसको लेकर जिले में भी इसका खासा असर देखने को मिला. पुलिसकर्मियों ने चौराहों पर माइक से एनाउन्समेंट कर लोगों को जागरूक किया और अपने घरों में रहने की अपील की. जो भी लोग किन्हीं जरूरी काम से बाहर निकले हुए थे उनको पुलिसकर्मियों ने मास्क पहनाया और सैनिटाइजर से हाथ भी धुलवाया.
जनता कर्फ्यू का असर शहर के सभी चौराहों, मार्केट, गलियों में देखने को मिला. दुकानें बंद पड़ी हैं, सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला. लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है. नगर निगम चौकी इंचार्ज और उनके सहयोगियों ने लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के साथ लोगों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया.
पढ़ें-LIVE : कोरोना वायरस के खिलाफ आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू'
चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय से जितने भी लोग मिले. उन्होंने उनके हाथों को सैनिटाइज कराकर साफ किया और मास्क भी पहनाया. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपील को लोगों ने माना और इसे सफल भी बनाया.