गोरखपुर: चौरी चौरा में लॉकडाउन 3.0 के दौरान गरीब मजदूरों और दुकानदारों पर आर्थिक संकट बढ़ गया है. बीते 25 मार्च से रोजगार बंद होने के कारण सैकड़ों दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इस बात का खुलासा मां तरकुलहा देवी व्यापार मंडल वेलफेयर के अध्यक्ष पवन चौहान ने किया है.
बीते 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के पहले से ही मां तरकुलहा मंदिर के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बंद कर दी थी. पिछले 45 दिन से अधिक समय से इनकी आमदनी रुक गई है. ऐसे में इन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति अब बिगड़ती जा रही है.
तरकुलहा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन चौहान ने तरकुलहा मंदिर परिसर के गरीब मजदूरों की मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई है. पवन चौहान ने ऑनलाइन सरकारी पोर्टल से मदद की गुहार लगाई है. पवन ने बताया कि तरकुलहा मंदिर परिसर में नियमित रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.