ETV Bharat / state

लोन चुकाने के लिए MR ने फिल्मी अंदाज में किया बैंक लूटने का प्रयास, गिरफ्तार

गोरखपुर में घर के लोन की किश्त चुकाने के लिए बंधन बैंक (Bandhan Bank in Gorakhpur) में रुपये लूटने पहुंचा दवा कंपनी का एमआर सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.

सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार
सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:06 PM IST

गोरखपुर: शहर के शाहपुर स्थित बंधन बैंक में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में लूट का प्रयास किया. इस दौरान बैंक के एक कर्मचारी द्वारा पैनिक बटन दबाने पर युवक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी दवा कंपनी का एमआर (MR of pharmaceutical company) है. वह 40 लाख से ज्यादा का लोन चुकाने के लिए बैंक लूटने पहुंचा था.



एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई (SP City Krishna Kumar Vishroi)ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे एक युवक शाहपुर स्थित बंधन बैंक पहुंचा. युवक अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाकर गमछे से मुंह बांधा था. बैंक में जाते ही उसने कैशियर पर रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद बैग देकर बैंक के सारे पैसे उसमें डालने को बोला. कैशियर डरकर बैग में पैसे डालने लगा. इस बीच बैंक में चाय आदि पिलाने वाले एक कर्मचारी ने बैंक में लगा पैनिक बटन यानि एलार्म बटन दबा दिया. जिसके बाद लूट के लिए गया युवक फरार हो गया.

गोरखपुर बंधन बैंक में लूट का प्रयास करता दवा कंपनी का एमआर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई ने कही ये बातें..

सूचना के बाद सीओ गोखनाथ रत्नेश सिंह, एसओ शाहपुर रणजीत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए. बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली. गुरूवार को आरोपी जलालुद्दीन खान निवासी नकहा नंबर एक को स्पोर्टस कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर व चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने बैंक के उप प्रबंधक कृष्ण कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.



पुलिस के अनुसार आरोपी ने बीएससी किया है. वह एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता है. वह बड़ी कंपनी से दवा लेकर छोटी कंपनी को देता है. उसके साथ काम कर रहे दो अन्य कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया था. आरोपी जलालुद्दीन पर एक होम लोन का 30 लाख और दवा कंपनी के करीब 10 लाख बाकी है. उसकी सैलरी 40 हजार रुपये प्रति माह है जबकि उसके होम लोन की किश्त 30 हजार रुपये महीना है. लोन न चुका पाने की वजह से उसने बंंधन बैंक में लूट की योजना बनाई. इसके बाद सुबह बैंक में रेकी कर शाम को लूटने पहुंच गया. आरोपी जलालुद्दीन बंधन बैंक का खाताधारक भी है. उसने बताया कि 10 साल पहले उसे उसके गांव के एक दोस्त ने रिवाल्वर दी थी. उसी रिवाल्वर से उसने लूट करने का प्रयास किया.



यह भी पढ़ें-हादसे के बाद वृंदावन के होटल में नहीं मिले अग्निशमन उपकरण, सीज

गोरखपुर: शहर के शाहपुर स्थित बंधन बैंक में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में लूट का प्रयास किया. इस दौरान बैंक के एक कर्मचारी द्वारा पैनिक बटन दबाने पर युवक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी दवा कंपनी का एमआर (MR of pharmaceutical company) है. वह 40 लाख से ज्यादा का लोन चुकाने के लिए बैंक लूटने पहुंचा था.



एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई (SP City Krishna Kumar Vishroi)ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे एक युवक शाहपुर स्थित बंधन बैंक पहुंचा. युवक अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाकर गमछे से मुंह बांधा था. बैंक में जाते ही उसने कैशियर पर रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद बैग देकर बैंक के सारे पैसे उसमें डालने को बोला. कैशियर डरकर बैग में पैसे डालने लगा. इस बीच बैंक में चाय आदि पिलाने वाले एक कर्मचारी ने बैंक में लगा पैनिक बटन यानि एलार्म बटन दबा दिया. जिसके बाद लूट के लिए गया युवक फरार हो गया.

गोरखपुर बंधन बैंक में लूट का प्रयास करता दवा कंपनी का एमआर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई ने कही ये बातें..

सूचना के बाद सीओ गोखनाथ रत्नेश सिंह, एसओ शाहपुर रणजीत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए. बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली. गुरूवार को आरोपी जलालुद्दीन खान निवासी नकहा नंबर एक को स्पोर्टस कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर व चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने बैंक के उप प्रबंधक कृष्ण कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.



पुलिस के अनुसार आरोपी ने बीएससी किया है. वह एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता है. वह बड़ी कंपनी से दवा लेकर छोटी कंपनी को देता है. उसके साथ काम कर रहे दो अन्य कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया था. आरोपी जलालुद्दीन पर एक होम लोन का 30 लाख और दवा कंपनी के करीब 10 लाख बाकी है. उसकी सैलरी 40 हजार रुपये प्रति माह है जबकि उसके होम लोन की किश्त 30 हजार रुपये महीना है. लोन न चुका पाने की वजह से उसने बंंधन बैंक में लूट की योजना बनाई. इसके बाद सुबह बैंक में रेकी कर शाम को लूटने पहुंच गया. आरोपी जलालुद्दीन बंधन बैंक का खाताधारक भी है. उसने बताया कि 10 साल पहले उसे उसके गांव के एक दोस्त ने रिवाल्वर दी थी. उसी रिवाल्वर से उसने लूट करने का प्रयास किया.



यह भी पढ़ें-हादसे के बाद वृंदावन के होटल में नहीं मिले अग्निशमन उपकरण, सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.