ETV Bharat / state

ललित कला अकादमी के सदस्य बने डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन - ललित कला अकादमी

वरिष्ठ फोटोग्राफर डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन को ललित कला अकादमी का सदस्य नामित किया गया है. अपनी अद्भुत पेंटिंग कला व फोटोग्राफी के जरिए शहर में उन्हें एक अलग पहचान मिली है.

Lalit Kala Academy
ललित कला अकादमी के सदस्य बने डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन
author img

By

Published : May 28, 2020, 3:36 PM IST

गोरखपुर: संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन को ललित कला अकादमी नई दिल्ली का सदस्य नामित किया गया है. गोरखपुर बस्ती मंडल में यह पहले शख्स हैं, जिन्हें चित्रकला के क्षेत्र से यह उपलब्धि हासिल हुई है.

ललित कला अकादमी नई दिल्ली के 10 सदस्यों में से एक डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन मूल रूप से गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर के रहने वाले हैं. अपनी शानदार पेंटिंग की कला और फोटोग्राफी के जरिए शहर में उन्हें एक अलग पहचान मिली.

डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव एक वर्ष तक इस मानद पद पर अपनी सेवा देंगे. गोरखपुर-बस्ती मंडल से इस राष्ट्रीय अकादमी का सदस्य बनने वाले डॉ. केतन पहले चित्रकार हैं. केतन ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रो. मनोज कुमार के निर्देशन में चित्रकला विषय में शोध किया और राष्ट्रीय व राज्य स्तर की 12 से अधिक चित्रकला प्रदर्शनी में शिरकत कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से चित्रकला विषय में परास्नातक डिग्री हासिल की थी और अपने बैच के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे थे. वर्तमान में वह संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष के पद पर रहकर शहर की विविध सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.

गोरखपुर: संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन को ललित कला अकादमी नई दिल्ली का सदस्य नामित किया गया है. गोरखपुर बस्ती मंडल में यह पहले शख्स हैं, जिन्हें चित्रकला के क्षेत्र से यह उपलब्धि हासिल हुई है.

ललित कला अकादमी नई दिल्ली के 10 सदस्यों में से एक डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव केतन मूल रूप से गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर के रहने वाले हैं. अपनी शानदार पेंटिंग की कला और फोटोग्राफी के जरिए शहर में उन्हें एक अलग पहचान मिली.

डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव एक वर्ष तक इस मानद पद पर अपनी सेवा देंगे. गोरखपुर-बस्ती मंडल से इस राष्ट्रीय अकादमी का सदस्य बनने वाले डॉ. केतन पहले चित्रकार हैं. केतन ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रो. मनोज कुमार के निर्देशन में चित्रकला विषय में शोध किया और राष्ट्रीय व राज्य स्तर की 12 से अधिक चित्रकला प्रदर्शनी में शिरकत कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से चित्रकला विषय में परास्नातक डिग्री हासिल की थी और अपने बैच के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे थे. वर्तमान में वह संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष के पद पर रहकर शहर की विविध सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.