ETV Bharat / state

डीडीयू विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य नामित हुए डॉ. प्रदीप राव - महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य

महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य के रूप में नामित किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश ने डॉ. राव को नामित किया.

महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव
महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:43 PM IST

गोरखपुरः महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ वर्मा की मौत के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्य परिषद में एक सीट रिक्त हो गई थी. इस सीट पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्राचीन इतिहास के विद्वान डॉ. प्रदीप राव को सदस्य के रूप में नामित किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश ने महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राव को नामित किया.

1994 से अध्यापन के क्षेत्र में लीन हैं डॉ. राव
मूलतः देवरिया जिले के नगवा खास गांव के रहने वाले डॉ. प्रदीप राव इतिहास और संस्कृत के विद्वान माने जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में डॉ. राव प्रयोगधर्मिता के कारण महाराणा प्रताप जंगल धूषण महाविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं. शिक्षा के साथ शोध और योग संस्कृति को बढ़ावा देने में डॉ. राव का योगदान है, जिससे महाविद्यालय एक नई पहचान हासिल कर रहा है. डॉ. राव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी हैं. वह महायोगी गोरक्षनाथ पीठ के अधिशासी समिति के भी सदस्य हैं. साथ ही गुरु गोरक्षनाथ शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक भी हैं.

खास बात यह है कि प्रदीप राव नाथ पंथ के इतिहास और उसके शोध पर लेख के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 12 पुस्तकों का लेखन किया है, जबकि 9 पुस्तकें उन्होंने संपादित भी किया है. 2019 में उन्हें हिंदुस्तानी अकादमी की ओर से गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान से भी नवाजा गया था.

गोरखपुरः महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ वर्मा की मौत के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कार्य परिषद में एक सीट रिक्त हो गई थी. इस सीट पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्राचीन इतिहास के विद्वान डॉ. प्रदीप राव को सदस्य के रूप में नामित किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश ने महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राव को नामित किया.

1994 से अध्यापन के क्षेत्र में लीन हैं डॉ. राव
मूलतः देवरिया जिले के नगवा खास गांव के रहने वाले डॉ. प्रदीप राव इतिहास और संस्कृत के विद्वान माने जाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में डॉ. राव प्रयोगधर्मिता के कारण महाराणा प्रताप जंगल धूषण महाविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं. शिक्षा के साथ शोध और योग संस्कृति को बढ़ावा देने में डॉ. राव का योगदान है, जिससे महाविद्यालय एक नई पहचान हासिल कर रहा है. डॉ. राव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी हैं. वह महायोगी गोरक्षनाथ पीठ के अधिशासी समिति के भी सदस्य हैं. साथ ही गुरु गोरक्षनाथ शोध एवं अध्ययन केंद्र के निदेशक भी हैं.

खास बात यह है कि प्रदीप राव नाथ पंथ के इतिहास और उसके शोध पर लेख के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 12 पुस्तकों का लेखन किया है, जबकि 9 पुस्तकें उन्होंने संपादित भी किया है. 2019 में उन्हें हिंदुस्तानी अकादमी की ओर से गुरु गोरक्षनाथ शिखर सम्मान से भी नवाजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.