गोरखपुरः जिले में इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने 'धमाल दिवाली मेले' का आयोजन किया. जिसमें शहर की उन महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जो विभिन्न तरह के उत्पाद अपने घरों में बनाकर उसे छोटी-छोटी दुकानों के माध्यम से बेचती हैं. इन उत्पादों में फैंसी सामानों से लेकर खाद्य वस्तुएं और आर्टिफिशियल ज्वैलरी के सामान भी शामिल थे. इस मेले की खासियत ये है कि इसका उद्घाटन कोई वीआईपी ने नहीं, बल्कि मंदबुद्धि बच्चों ने किया.
इनरव्हील क्लब इस मेले के आयोजन के माध्यम से जहां महिलाओं को रोजगार की दिशा में सशक्त बनाने का काम करता है. वहीं इस मेले के आयोजन और प्रतिभाग से होने वाली छोटी सी कमाई से वह जरूरतमंद बच्चों की मदद भी करता है. खासकर मंदबुद्धि के बच्चों के प्रति क्लब ज्यादा सक्रिय रहता है. दीपावली के अवसर पर घरों में सजावट के सामान मेले में स्टॉल का हिस्सा रहते हैं. इसमें लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाता है. जिससे खरीदारी में काफी लोग जुड़ते हैं और क्लब की तरफ से लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है. इसीलिए ये मेला प्रतिवर्ष लोगों के लिए आयोजित होता है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के दीपोत्सव कार्यक्रम के बीच अयोध्या में अब समाजवादी दीपोत्सव की चर्चा
इस आयोजन को सफल बनाने का पूरा दायित्व महिलाओं के ही हाथ में होता है. क्लब की अध्यक्ष से लेकर सभी महिला पदाधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी की भूमिका निभाते हुए इस आयोजन से सबको जोड़ने का प्रयास करती हैं. जिसमें हनी श्रीवास्तव, मधु कमानी, सुनीता स्याल, डिंपल कौर, मोना सिंह, प्रियंका दास, निकिता कनोडिया समेत कई महिलाएं शामिल होती हैं. ये क्लब समाज के कई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. लेकिन दीवावली के अवसर पर ये जो मेला आयोजित होता है. वो घरेलू रोजगार को बढ़ावा देने में महिलाओं की बड़ी मदद करता है.
इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी में छूटा इन दोनों गोल्ड मेडलिस्ट बहनों का खेल, अब दिवाली का दीया बना भर रहीं पेट