ETV Bharat / state

गोरखपुर: जिला जेल में हुए हंगामे की होगी मजिस्ट्रियल जांच - गोरखपुर जिला जेल में हंगामा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला जेल में कैदियों ने शुक्रवार सुबह जमकर हंगामा किया. वहीं मामले को लेकर डीएम और एसएसपी का कहना है कि कैदियों के दो गुटों में विवाद के बाद स्थिति खराब हुई.

हंगामे पर डीएम और एसएसपी का बयान .
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

गोरखपुर: शुक्रवार सुबह जेल में कैदियों के हंगामा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कैदियों के दो गुटों में विवाद के बाद स्थिति खराब हुई. इसके साथ ही खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस सख्‍ती को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, इसमें 30 से 40 लोग शामिल थे. जेल में लेकर हंगामे के मामले में मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है.

जिला जेल में हुए हंगामे की होगी मजिस्ट्रियल जांच.

डीएम ने दी जानकारी
गोरखपुर मंडलीय कारागार में हंगामे के बाद से ही जेल के बाहर से स्थिति को मॉनीटर कर रहे जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है. साथ ही कहा कि जेल में कैदियों की गुटबाजी होती रहती है, इसी के चलते झगड़ा हो गया था.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर जिला जेल में कैदियों का हंगामा, मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

एडीएम सिटी को सौपी गई मजिस्ट्रियल जांच
दरअसल मामले में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें 30 से 40 लोग शामिल थे. बाद में कुछ लोगों ने किचन को बंद कर दिया. उसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एडीएम सिटी के साथ फोर्स को लगाया गया था. कुछ खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस की सख्‍ती कम करने को लेकर शिकायतें कैदियों ने नोट कराई है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- पांच पीढ़ियों से रावण के पुतले बना रहा यह मुस्लिम परिवार

एसएसपी ने स्थिति नियंत्रण में होने की कही बात
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्‍ता भी घटना के बाद से जेल के बाहर डटे हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि कोई बड़ी तोड़फोड़ नहीं हुई है, पूरी जेल में शांतिपूर्ण माहौल है. उन्‍होंने बताया कि वह और डीएम जेल के अंदर बंदियों से बातचीत करके आए हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से वैष्णों देवी की हवाई यात्रा का सपना जल्द होगा पूरा

पुलिस की सख्‍ती को लेकर कैदियों ने की शकायत
कैदियों की अलग-अलग समस्याएं हैं, उन्‍होंने पुलिस की सख्‍ती को लेकर भी शिकायत की है. इसके साथ ही जो कैदी सुधर रहे हैं, उनके साथ कड़ाई से पूछताछ नहीं करने की हिदायत दी जाएगी. इसके साथ ही जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उनके साथ कोई ढिलाई भी नहीं की जाएगी.

आपको बताते चलें कि गुरुवार देर शाम दो गुटों में मारपीट के बाद जेल में हंगामे की बात सामने आई थी. उसके बाद पुलिस के किसी अधिकारी ने एक कैदी की जेल में पिटाई की. सुबह हाजिरी के समय अन्‍य कैदियों को भी इस बात की जानकारी मिली तो कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि आलाधिकारियों ने दो गुटों के बीच झगड़े की बात ही स्‍वीकार की है. फिलहाल जेल के अंदर और बाहर पुलिस और पीएसी के जवान पहरा दे रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

गोरखपुर: शुक्रवार सुबह जेल में कैदियों के हंगामा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कैदियों के दो गुटों में विवाद के बाद स्थिति खराब हुई. इसके साथ ही खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस सख्‍ती को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, इसमें 30 से 40 लोग शामिल थे. जेल में लेकर हंगामे के मामले में मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है.

जिला जेल में हुए हंगामे की होगी मजिस्ट्रियल जांच.

डीएम ने दी जानकारी
गोरखपुर मंडलीय कारागार में हंगामे के बाद से ही जेल के बाहर से स्थिति को मॉनीटर कर रहे जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है. साथ ही कहा कि जेल में कैदियों की गुटबाजी होती रहती है, इसी के चलते झगड़ा हो गया था.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर जिला जेल में कैदियों का हंगामा, मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची

एडीएम सिटी को सौपी गई मजिस्ट्रियल जांच
दरअसल मामले में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें 30 से 40 लोग शामिल थे. बाद में कुछ लोगों ने किचन को बंद कर दिया. उसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एडीएम सिटी के साथ फोर्स को लगाया गया था. कुछ खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस की सख्‍ती कम करने को लेकर शिकायतें कैदियों ने नोट कराई है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- पांच पीढ़ियों से रावण के पुतले बना रहा यह मुस्लिम परिवार

एसएसपी ने स्थिति नियंत्रण में होने की कही बात
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्‍ता भी घटना के बाद से जेल के बाहर डटे हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि कोई बड़ी तोड़फोड़ नहीं हुई है, पूरी जेल में शांतिपूर्ण माहौल है. उन्‍होंने बताया कि वह और डीएम जेल के अंदर बंदियों से बातचीत करके आए हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से वैष्णों देवी की हवाई यात्रा का सपना जल्द होगा पूरा

पुलिस की सख्‍ती को लेकर कैदियों ने की शकायत
कैदियों की अलग-अलग समस्याएं हैं, उन्‍होंने पुलिस की सख्‍ती को लेकर भी शिकायत की है. इसके साथ ही जो कैदी सुधर रहे हैं, उनके साथ कड़ाई से पूछताछ नहीं करने की हिदायत दी जाएगी. इसके साथ ही जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उनके साथ कोई ढिलाई भी नहीं की जाएगी.

आपको बताते चलें कि गुरुवार देर शाम दो गुटों में मारपीट के बाद जेल में हंगामे की बात सामने आई थी. उसके बाद पुलिस के किसी अधिकारी ने एक कैदी की जेल में पिटाई की. सुबह हाजिरी के समय अन्‍य कैदियों को भी इस बात की जानकारी मिली तो कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि आलाधिकारियों ने दो गुटों के बीच झगड़े की बात ही स्‍वीकार की है. फिलहाल जेल के अंदर और बाहर पुलिस और पीएसी के जवान पहरा दे रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

Intro:गोरखपुर। आज सुबह जेल में कैदियों के हंगामा और बवाल को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि दो कैदियों के गुटों में विवाद के बाद स्थिति खराब हुई. इसके साथ ही खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस सख्‍ती को लेकर शिकायत को नोट किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. 30 से 40 लोग इसमें शामिल थे. अंदर कोई भी नुकसान नहीं हुआ. मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है.Body:गोरखपुर मंडलीय कारागार में हंगामे के बाद से ही जेल के बाहर से स्थिति को मॉनीटर कर रहे जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी गई है. उन्‍होंने बताया कि जेल में कैदियों के गुटों के बीच विवाद होते रहते हैं. इस मामले में भी दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. इसमें 30 से 40 लोग शामिल थे. बाद में कुछ लोगों ने किचन को बंद कर दिया. उसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एडीएम सिटी के साथ फोर्स को लगाया गया था. कुछ खाने-पीने की सुविधाओं के साथ पुलिस की सख्‍ती कम करने को लेकर शिकायतें कैदियों ने नोट कराई है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम सिटी आरके श्रीवास्‍तव को सौंपी गई है.

बाइट- के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी गोरखपुर

गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील कुमार गुप्‍ता भी घटना के बाद से जेल के बाहर डटे हुए हैं. उन्‍होंने बताया कि कोई बड़ी तोड़फोड़ नहीं हुई है. पूरी जेल शांतिपूर्ण हैं. उन्‍होंने बताया कि वे और डीएम जेल के अंदर बंदियों से बातचीत करके आए हैं. उन्‍होंने बताया कि अलग-अलग समस्‍याएं हैं. उन्‍हें हल करने के लिए नोटिस किया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सख्‍ती को लेकर भी उन्‍होंने शिकायत की गई है. उन्‍होंने बताया कि इसे देखा जाएगा. इसके साथ ही जो कैदी सुधर रहे हैं, उनके साथ कड़ाई से पूछताछ नहीं करने की हिदायत दी जाएगी. इसके साथ ही जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उनके साथ कोई ढिलाई भी नहीं की जाएगी.

बाइट- डा. सुनील कुमार गुप्‍ता, एसएसपी गोरखपुरConclusion:कल देर शाम दो गुटों में मारपीट के बाद जेल में हंगामे की बात फौरी तौर पर सामने आई थी. उसके बाद पुलिस के किसी अधिकारी ने एक कैदी की जेल में पिटाई कर दी थी. सुबह हाजिरी के समय अन्‍य कैदियों को भी इस बात की जानकारी मिलने के बाद कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि आलाधिकारियों ने दो गुटों के बीच झगड़े की बात ही स्‍वीकार की है. फिलहाल जेल के अंदर और बाहर पुलिस और पीएसी के जवान पहरा दे रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.