गोरखपुरः जनपद के पिपराइच इलाके के नियामतपुर सिरसिया गांव में ग्राम सभा के पोखरे का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. वहीं विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए. प्रधान प्रतिनिधि ने थाने पर तहरीर दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जनपद पिपराइच थाना क्षेत्र का नियामतपुर सिरसिया गांव भटहट ब्लॉक अन्तर्गत आता है. मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव की ओर से मनरेगा तहत ग्राम पंचायत के पोखरे पर मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था. वहीं हल्का लेखपाल की ओर से पैमाइश भी किया जा रहा था.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि इस दौरान गांव के ही रामनरेश, राम नगीना, सोनू, मोनू और यशोदा लोग आए और विरोध करते हुऐ गालीगलौज करने लगे. प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सोनू और राममिलन कट्टा लेकर ब्रह्मदेव यादव को मारने के लिए दौड़ा लिए थे.
मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करते हुऐ मामला शांत कराया. वहीं विवाद के बाद काम बन्द होने से कई मजदूरों के रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है. इस संबंध में पिपराइच थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच चल रही है.