गोरखपुर: ऐतिहासिक विरासत के तौर पर लगाई गई गोरखपुर रेलवे स्टेशन की घड़ी अब खराब हो चुकी है. यह घड़ी गोरखपुर जंक्शन की पहचान बनी थी. कई महीनों से खराब पड़ी इस घड़ी को अब बदले जाने की कवायद की जा रही है. इसकी जगह पर अब गोरखपुर जंक्शन पर डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी.
गोरखपुर जंक्शन पर लगी घड़ी के खराब हो जाने की वजह से रेलवे प्रशासन अब नई तकनीकी के डिजिटल घड़ी को वहां लगाएगा. इसके साथ ही जंक्शन पर लगी पुरानी घड़ी को हिस्टोरिकल हेरिटेज के तौर पर रखा जाएगा. इस मामले को लेकर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पुरानी घड़ी बार-बार खराब हो रही थी. उसे ऊपर चढ़ कर बनाने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसे निकाल दिया गया है. पुरानी घड़ी की जगह अब नई डिजिटल घड़ी लगाया जाएगी. यह घड़ी 10 से 15 दिनों के अंदर लग जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लगी घड़ी के खराब होने की वजह से यात्रियों को भी समय देखने में दिक्कतें होती थीं. हम लोगों ने तय किया है कि अब यहां पर डिजिटल घड़ी लगेगी. नई घड़ी लगने के बाद से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.