गोरखपुर: अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने थाना झंगहा के शातिर वांछित अपराधी राघवेंद्र यादव पुत्र शिवचंद यादव निवासी सुगहा की गिरफ्तारी के लिए ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इस इनामी राशि को डीजीपी यूपी ने संस्तुति दी है. एडीजी गोरखपुर ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेजा गया था, जिसके क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा शातिर अपराधी राघवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हेतु ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
वर्ष 2016 से चल रहा फरार
उल्लेखनीय है कि राघवेंद्र यादव जोन का अब तक का एकमात्र अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु ढाई लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है. उक्त अपराधी द्वारा वर्ष 2016 में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही दो व्यक्तियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इसने फरारी की अवधि में मुकदमे की पैरवी कर वापस आते समय वादी मुकदमा और उनके पिता की वर्ष 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी. वह अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों पर कार्रवाई जारी, अब तक 88 बर्खास्त
पुलिस महानिदेशक द्वारा घोषणा की गई है कि राघवेंद्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार करने या उसकी गिरफ्तारी हेतु परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्ति को ढाई लाख रुपये की धनराशि का पुरस्कार दिया जाएगा. उक्त अपराधी के संबंध में कोई भी सूचना थानाध्यक्ष झंगहा के मोबाइल नंबर 9454403514, क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के मोबाइल नंबर 94 54401416, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मोबाइल नंबर 9454400452 या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के मोबाइल नंबर 9454400273 पर दी जा सकती है.
राघवेंद्र यादव को पकड़ने में नाकाम रही गोरखपुर पुलिस
पिछले 5 वर्षों से लगातार उसकी धरपकड़ में जुटी रही। पुलिस सूत्रों की माने तो राघवेंद्र की अच्छी पहचान वाली फोटो भी पुलिस के पास नहीं है. पुराने रिकॉर्ड और अन्य माध्यमों के सहारे पुलिस जहां इसको पकड़ने में अभी भी अपना प्रयास जारी रखेगी, वहीं आम लोगों की मदद से यह पकड़ा जा सके, इसलिए ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है.