ETV Bharat / state

गोरखपुर में स्नातक एमएलसी के लिए देवेंद्र सिंह ने भरा पर्चा, बोले-सपा मृतप्राय पार्टी, उसके पास कुछ बचा नहीं - गोरखपुर की न्यूज हिंदी में

गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को परचा भरा गया. चलिए जानते हैं इस चुनाव के लिए किसने परचा भरा और क्या कहा.

Etv bharat
यह बोले एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:50 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के चुनाव (MLC election in gorakhpur) में सोमवार को मौजूदा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह (MLC Devendra Pratap Singh) ने अपना नामांकन कमिश्नर कोर्ट में दाखिल किया. इसके पहले उन्होंने शहर के दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित सभा में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश कि सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए समाज का यह पढ़ा-लिखा वर्ग, इस चुनाव में भारी संख्या में मतदान करेगा और जीत के पुराने सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर देगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जिसे भविष्य में कोई तोड़ ही नहीं पाएगा. देवेंद्र सिंह मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी से ही निर्वाचित एमएलसी हैं लेकिन नामांकन के वक्त तक पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया. वह इस उम्मीद और भरोसे में हैं कि पार्टी उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाएगी.

यह बोले एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह.

पुराने समाजवादी और सपा से इस क्षेत्र से दो बारे एमएलसी रहे देवेंद्र सिंह पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खेमे में आ गए थे. चुनाव में उन्हें सफलता मिली थी लेकिन जब इस बार के चुनाव में उनसे समाजवादी पार्टी को लेकर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतप्राय हो गई है. उसके पास कुछ बचा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शिक्षक से लेकर स्नातक तक जो भी मतदाता है सभी उनके साथ हैं, जिनके साथ वह हमेशा खड़े रहे हैं. देवेंद्र सिंह ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. बीजेपी इन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो नामांकन वापसी से पहले यह सिंबल जमा कर सकते हैं और बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार हो जाएंगे लेकिन जब तक यह प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाते बतौर बीजेपी उम्मीदवार इनको लेकर संशय बरकरार है. हालांकि सूत्रों की मानें तो यह टिकट पाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन इनके खिलाफ अंदर खाने बैटिंग भी खूब हो रही है.

नामांकन से पहले एमएलसी देवेंद्र सिंह के मंच पर 17 जिलों से आए पदाधिकारी मौजूद दिखे. इस बीच शंखनाद और मंच पर ही माल्यार्पण, टीका लगाकर पर्चा दाखिला के लिए कार्यकर्ताओं ने उन्हें तैयार किया. एमएलसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सशक्त पार्टी है. उसकी विजय से हर वर्ग के विकास का रास्ता तय होता है. आज हुए नामांकन में चार अन्य लोगों ने भी पर्चा दाखिल किया. जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल 17 जिलों के 2 लाख 50000 के करीब मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 30 जनवरी को इसके लिए मतदान होगा और मतगणना की प्रक्रिया 2 फरवरी को पूर्ण की जाएगी. इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन को जिला प्रशासन अधिग्रहित कर रहा है. यह पूरा चुनाव बैलेट पेपर आधारित होगा और प्रथम, द्वितीय वरीयता के आधार पर प्रत्याशी विजयी घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चीन और अमेरिका में कोरोना के कहर से 40 फीसदी घटा कानपुर का चमड़ा कारोबार

गोरखपुर: गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के चुनाव (MLC election in gorakhpur) में सोमवार को मौजूदा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह (MLC Devendra Pratap Singh) ने अपना नामांकन कमिश्नर कोर्ट में दाखिल किया. इसके पहले उन्होंने शहर के दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित सभा में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश कि सरकार की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए समाज का यह पढ़ा-लिखा वर्ग, इस चुनाव में भारी संख्या में मतदान करेगा और जीत के पुराने सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर देगा. उन्होंने कहा कि अबकी बार ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जिसे भविष्य में कोई तोड़ ही नहीं पाएगा. देवेंद्र सिंह मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी से ही निर्वाचित एमएलसी हैं लेकिन नामांकन के वक्त तक पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया. वह इस उम्मीद और भरोसे में हैं कि पार्टी उन्हें ही अपना प्रत्याशी बनाएगी.

यह बोले एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह.

पुराने समाजवादी और सपा से इस क्षेत्र से दो बारे एमएलसी रहे देवेंद्र सिंह पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खेमे में आ गए थे. चुनाव में उन्हें सफलता मिली थी लेकिन जब इस बार के चुनाव में उनसे समाजवादी पार्टी को लेकर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतप्राय हो गई है. उसके पास कुछ बचा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शिक्षक से लेकर स्नातक तक जो भी मतदाता है सभी उनके साथ हैं, जिनके साथ वह हमेशा खड़े रहे हैं. देवेंद्र सिंह ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है. बीजेपी इन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो नामांकन वापसी से पहले यह सिंबल जमा कर सकते हैं और बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार हो जाएंगे लेकिन जब तक यह प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाते बतौर बीजेपी उम्मीदवार इनको लेकर संशय बरकरार है. हालांकि सूत्रों की मानें तो यह टिकट पाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन इनके खिलाफ अंदर खाने बैटिंग भी खूब हो रही है.

नामांकन से पहले एमएलसी देवेंद्र सिंह के मंच पर 17 जिलों से आए पदाधिकारी मौजूद दिखे. इस बीच शंखनाद और मंच पर ही माल्यार्पण, टीका लगाकर पर्चा दाखिला के लिए कार्यकर्ताओं ने उन्हें तैयार किया. एमएलसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सशक्त पार्टी है. उसकी विजय से हर वर्ग के विकास का रास्ता तय होता है. आज हुए नामांकन में चार अन्य लोगों ने भी पर्चा दाखिल किया. जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल 17 जिलों के 2 लाख 50000 के करीब मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 30 जनवरी को इसके लिए मतदान होगा और मतगणना की प्रक्रिया 2 फरवरी को पूर्ण की जाएगी. इसके लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन को जिला प्रशासन अधिग्रहित कर रहा है. यह पूरा चुनाव बैलेट पेपर आधारित होगा और प्रथम, द्वितीय वरीयता के आधार पर प्रत्याशी विजयी घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चीन और अमेरिका में कोरोना के कहर से 40 फीसदी घटा कानपुर का चमड़ा कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.