ETV Bharat / state

गोरखपुरः प्राथमिक विद्यालय को बना दिया डीसीएफ का गेहूं क्रय केन्द्र - deputy rmo inspected purchasing center

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को डिप्टी आरएमओ ने गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. यहां ग्राम प्रधान और स्थानीय किसानों ने क्रय केन्द्र को लेकर डिप्टी आरएमओ से शिकायत की थी.

डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:54 AM IST

गोरखपुरः कोविड-19 को लेकर देश भर में जहां विद्यालय, होटल, अस्पताल आदि निजी तथा सरकारी भवनों को शासन द्वारा अधिग्रहित करके आइसोलेशन केन्द्र बनाया जा रहा है. वहीं गोरखपुर जनपद के सोहसां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में डीसीएफ को क्रय केन्द्र बनाकर केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों से गेहूं खरीद का काम किया जा रहा है. क्रय केंद्र के प्रभारी रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोहसा गांव में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया था, लेकिन गांव में जगह न मिलने के कारण जमुनियां रायपुर गांव में तौल किया जा रहा था.

डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बीते गुरुवार को डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां ग्राम प्रधान और स्थानीय किसानों ने क्रय केन्द्र को लेकर डिप्टी आरएमओ से शिकायत की. उनका कहना था कि उक्त गांव से सात किमी. दूर जमुनिया रामपुर गांव में क्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है. इससे किसानों को ढूलाई का खर्च बढ़ जाता है.

डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्र के प्रभारी को दी चेतावनी
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्र के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर अनुमोदित स्थान पर तौल करना सुनिश्चित करें.

प्राथमिक विद्यालय में ही तौल करने की दी थी सलाह
डीसीएफ क्रय केन्द्र के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधान नरेन्द्र बहादुर यादव ने गांव में क्रय केंद्र बनाने के लिए जगह दिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी. परन्तु वापस आने पर प्राथमिक विद्यालय में ही तौल करने की सलाह दी थी.

गोरखपुरः कोविड-19 को लेकर देश भर में जहां विद्यालय, होटल, अस्पताल आदि निजी तथा सरकारी भवनों को शासन द्वारा अधिग्रहित करके आइसोलेशन केन्द्र बनाया जा रहा है. वहीं गोरखपुर जनपद के सोहसां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में डीसीएफ को क्रय केन्द्र बनाकर केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों से गेहूं खरीद का काम किया जा रहा है. क्रय केंद्र के प्रभारी रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोहसा गांव में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया था, लेकिन गांव में जगह न मिलने के कारण जमुनियां रायपुर गांव में तौल किया जा रहा था.

डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बीते गुरुवार को डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां ग्राम प्रधान और स्थानीय किसानों ने क्रय केन्द्र को लेकर डिप्टी आरएमओ से शिकायत की. उनका कहना था कि उक्त गांव से सात किमी. दूर जमुनिया रामपुर गांव में क्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है. इससे किसानों को ढूलाई का खर्च बढ़ जाता है.

डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्र के प्रभारी को दी चेतावनी
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्र के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर अनुमोदित स्थान पर तौल करना सुनिश्चित करें.

प्राथमिक विद्यालय में ही तौल करने की दी थी सलाह
डीसीएफ क्रय केन्द्र के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधान नरेन्द्र बहादुर यादव ने गांव में क्रय केंद्र बनाने के लिए जगह दिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी. परन्तु वापस आने पर प्राथमिक विद्यालय में ही तौल करने की सलाह दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.