ETV Bharat / state

गोरखपुर: जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई - जवान का किया गया अंतिम संस्कार

मंगलवार को गोरखपुर में 'CRPF' जवान संजय सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा मृतक जवान संजय सिंह को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

etv bharat
जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:03 PM IST

गोरखपुर: जिले में मंगलवार को कम्हरिया घाट पर 'CRPF' जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया. 'CRPF' जवान संजय सिंह को ठंड लगने से ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके कारण जवान संजय सिंह की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा मृतक जवान संजय सिंह को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई अंतिम विदाई.

सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
'CRPF' जवान संजय सिंह जिले के बेलघाट थाना के सोपाई घाट के मूल निवासी थे. सोमवार की रात को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सोपाई घाट पहुंचाया गया. मंगलवार को कम्हरिया घाट पर सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: 'कैट-2019' में MMMTU के छात्रों ने लहराया परचम

'CRPF' जवान संजय सिंह की ब्रेन हेमरेज से हुई मृत्यु
'CRPF' जवान संजय सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आए 'CRPF' जवान मुहम्मद उमर खांन ने बताया कि संजय सिंह 'CRPF' की 45 बटालियन में थे. उनकी ड्यूटी जम्मू क्षेत्र में थी, जहां 31 दिसम्बर को वह अचानक बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत सैनिक अस्पताल ले जाया गया. उनकी तबीयत में कोई सुधार न आने की वजह से 5 जनवरी 2020 को उनकी मौत हो गई.

गोरखपुर: जिले में मंगलवार को कम्हरिया घाट पर 'CRPF' जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया. 'CRPF' जवान संजय सिंह को ठंड लगने से ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके कारण जवान संजय सिंह की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा मृतक जवान संजय सिंह को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई अंतिम विदाई.

सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
'CRPF' जवान संजय सिंह जिले के बेलघाट थाना के सोपाई घाट के मूल निवासी थे. सोमवार की रात को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सोपाई घाट पहुंचाया गया. मंगलवार को कम्हरिया घाट पर सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: 'कैट-2019' में MMMTU के छात्रों ने लहराया परचम

'CRPF' जवान संजय सिंह की ब्रेन हेमरेज से हुई मृत्यु
'CRPF' जवान संजय सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आए 'CRPF' जवान मुहम्मद उमर खांन ने बताया कि संजय सिंह 'CRPF' की 45 बटालियन में थे. उनकी ड्यूटी जम्मू क्षेत्र में थी, जहां 31 दिसम्बर को वह अचानक बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत सैनिक अस्पताल ले जाया गया. उनकी तबीयत में कोई सुधार न आने की वजह से 5 जनवरी 2020 को उनकी मौत हो गई.

Intro:गोरखपुर। जम्मू में तैनात रहे सीआरपीएफ जवान संजय सिंह की ठंड लगने की वजह से हुए ब्रेन हेमरेज से मौत मृत्यु हो गई। गोरखपुर के बेलघाट थाना के सोपाई घाट के मूल निवासी थे सीआरपीएफ जवान संजय सिंह। सोमवार की रात उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सोपाई घाट आया तो कोहराम मच गया। सब लोग रोने-बिलखने लगे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कम्हरिया घाट पर सैनिक सम्मान के साथ किया गया।

नोट--खबर को रेडी टू फ्लैश बनाया है। फिर भी डेस्क चेक करने के साथ कमियों को बताने का कष्ट करें। क्योंकि एडिटिंग का यह फॉर्मेट अभी सीखा जा रहा है।

Body:संजय सिंह सीआरपीएफ की 45 बटालियन मे थे। उनकी ड्यूटी जम्मू क्षेत्र में थी। 31 दिसम्बर को वह अचानक बेहोश हुए और उनका इलाज वही सैनिक अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और 5 तारीख को उनकी मौत हो गई ! उनके पार्थिव शरीर के साथ आए सीआरपीएफ जवान मुहम्मद उमर खांन आये हुए थे जिन्होंने बताया ड्यूटी के दौरान जवान संजय को ब्रेन हैमरेज हुआ, विभागीय अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा था तबियत मे सुधार न होने से 5 जनवरी की रात मे उनकी मृत्यु हो गई।

Conclusion:संजय सिंह के घर मे पत्नी सरोज, बड़ी बेटी शीखा 24 वर्ष, शशि 14 वर्ष सबसे- छोटा बेटा धीरज 12 वर्ष का है। कम्हरीयाघाट पर अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। बेटे धीरज के द्वारा मुखाग्नि दिया गया। सैनिक के अंतिम संस्कार में रमेश सिंह ,तारकेश्वर मिश्र ,थानाध्यक्ष बेलघाट देवेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग कम्हरिया घाट पर मौजूद रहे।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.