ETV Bharat / state

असलहाधारी बदमाशों ने संचालक से दो लाख रुपये लूटे

यूपी के गोरखपुर में सोमवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक की पिटाई भी की.

संचालक से लूट.
संचालक से लूट.
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:25 PM IST

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल माघी में सोमवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाश संचालक की पिटाई करके फरार हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बदमाशों की करतूतें सीसीटीवी में कैद हो गईं. सूचना पर मुकामी पुलिस और जिले के आलाधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित युवक ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करने में जुटी है.

जानें पूरा मामला

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी फैयूम पुत्र शाकिर अली गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित पड़ोसी गांव जंगल माघी चौराहे पर आयान डिजिटल स्टूडियो के नाम से दुकान खोल रखी है. साथ में ग्राहक सेवा केंद्र और वेस्टर्न यूनियन मनी बैक से भुगतान करते हैं. पीड़ित फैयूम अली के अनुसार प्रतिदिन की भांति सुबह उन्होंने दुकान खोली. सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने के बाद दो ग्राहकों को भुगतना किया.

इसके बाद दो बाइक पर सवार पांच बदमाश दुकान पर पहुंचे. दो बाहर खड़े होकर रोड की तरफ निगरानी करने लगे. तीन लोग केबिन के सामने आए और भुगतान होने की बात पूछते हुए दो बदमाश अंदर दाखिल हो गए. दो बदमाशों के हाथ में असलहा था. एक बदमाश असलहा दिखाते हुए काउंटर में रखा कैश बैग निकालने लगा. विरोध करने पर दो बदमाश मारने-पीटने लगे और एक बदमाश कांउटर के उस पार से असलहा तान दिया. पिटाई करने के बाद बदमाश भागने लगे तो पीड़ित ने एक बदमाश को पकड़ना चाहा, लेकिन चकमा देकर फरार हो गया.

पढ़ें: हत्या का खुलासा : कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल

एडीजी जोन और एसएसपी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी होने पर एडीजी जोन अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी नार्थ क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही संचालक और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. बदमाशों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा.

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल माघी में सोमवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाश संचालक की पिटाई करके फरार हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बदमाशों की करतूतें सीसीटीवी में कैद हो गईं. सूचना पर मुकामी पुलिस और जिले के आलाधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित युवक ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करने में जुटी है.

जानें पूरा मामला

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी फैयूम पुत्र शाकिर अली गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित पड़ोसी गांव जंगल माघी चौराहे पर आयान डिजिटल स्टूडियो के नाम से दुकान खोल रखी है. साथ में ग्राहक सेवा केंद्र और वेस्टर्न यूनियन मनी बैक से भुगतान करते हैं. पीड़ित फैयूम अली के अनुसार प्रतिदिन की भांति सुबह उन्होंने दुकान खोली. सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने के बाद दो ग्राहकों को भुगतना किया.

इसके बाद दो बाइक पर सवार पांच बदमाश दुकान पर पहुंचे. दो बाहर खड़े होकर रोड की तरफ निगरानी करने लगे. तीन लोग केबिन के सामने आए और भुगतान होने की बात पूछते हुए दो बदमाश अंदर दाखिल हो गए. दो बदमाशों के हाथ में असलहा था. एक बदमाश असलहा दिखाते हुए काउंटर में रखा कैश बैग निकालने लगा. विरोध करने पर दो बदमाश मारने-पीटने लगे और एक बदमाश कांउटर के उस पार से असलहा तान दिया. पिटाई करने के बाद बदमाश भागने लगे तो पीड़ित ने एक बदमाश को पकड़ना चाहा, लेकिन चकमा देकर फरार हो गया.

पढ़ें: हत्या का खुलासा : कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल

एडीजी जोन और एसएसपी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी होने पर एडीजी जोन अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी नार्थ क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही संचालक और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. बदमाशों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.