ETV Bharat / state

प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों पर चढ़ा दी जीप, 8 घायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 7:29 PM IST

गोरखपुर में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को प्रधान ने अपनी जीप से रौंद (Pradhan Crushed Primary School Children) दिया. इससे 8 बच्चे घायल हो गए. दो को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
गोरखपुर में प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों पर चढ़ा दी जीप

गोरखपुर: जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. खुली बाउंड्री वाले इस स्कूल के परिसर में धूप में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान प्रधान की जीप अनियंत्रित होकर बच्चों को रौदते हुए आगे निकल गई. इससे स्कूल परिसर में कोहराम मच गया. शिक्षक और बच्चों के अभिभावक आनन-फानन में बच्चों को लेकर जिला अस्पताल भागे. इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

स्कूल के सहायक अध्यापक महेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधान जीप से दूध लेकर आ रहा था कि अचानक से उसकी जीप बच्चों पर चढ़ गई. यह देखकर हम लोग चिल्ला पड़े. बाकी बच्चे भी भागने लगे. लेकिन, इस बीच 8 बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, गांव रामपुर दाढ़ी के ग्राम प्रधान लालबचन निषाद घटना के समय गाड़ी चला रहे थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर धूप में बाहर पढ़ रहे बच्चों को रौदते हुए आगे बढ़ गई. इससे बच्चे घायल हो गए. एक अभिभावक ने कहा कि यह तो प्रधान की जीप से घटना हुई है. प्रधान और उसके परिवार के लोग ऐसे ही अपनी गाड़ियों को मनबढ़ तरीके से चलाते हैं. इसकी चपेट में कभी भी कोई आ सकता है.

फिलहाल, इस घटना से रामपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. जिनके घर के बच्चे घायल हुए हैं, वह अस्पताल पहुंच रहे हैं. शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की भी आवाजाही अस्पताल में है. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इलाज में पूरी तत्परता चिकित्सक बरत रहे हैं. बच्चों को हर संभव बेहतर उपचार देकर उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कूटी सवार युवती को कुचल कर भाग निकला वाहन चालक, कार ड्राइवर ने महिला को रौंदा, दोनों की मौत

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत, पति घायल

गोरखपुर में प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों पर चढ़ा दी जीप

गोरखपुर: जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. खुली बाउंड्री वाले इस स्कूल के परिसर में धूप में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान प्रधान की जीप अनियंत्रित होकर बच्चों को रौदते हुए आगे निकल गई. इससे स्कूल परिसर में कोहराम मच गया. शिक्षक और बच्चों के अभिभावक आनन-फानन में बच्चों को लेकर जिला अस्पताल भागे. इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

स्कूल के सहायक अध्यापक महेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधान जीप से दूध लेकर आ रहा था कि अचानक से उसकी जीप बच्चों पर चढ़ गई. यह देखकर हम लोग चिल्ला पड़े. बाकी बच्चे भी भागने लगे. लेकिन, इस बीच 8 बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, गांव रामपुर दाढ़ी के ग्राम प्रधान लालबचन निषाद घटना के समय गाड़ी चला रहे थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर धूप में बाहर पढ़ रहे बच्चों को रौदते हुए आगे बढ़ गई. इससे बच्चे घायल हो गए. एक अभिभावक ने कहा कि यह तो प्रधान की जीप से घटना हुई है. प्रधान और उसके परिवार के लोग ऐसे ही अपनी गाड़ियों को मनबढ़ तरीके से चलाते हैं. इसकी चपेट में कभी भी कोई आ सकता है.

फिलहाल, इस घटना से रामपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. जिनके घर के बच्चे घायल हुए हैं, वह अस्पताल पहुंच रहे हैं. शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की भी आवाजाही अस्पताल में है. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इलाज में पूरी तत्परता चिकित्सक बरत रहे हैं. बच्चों को हर संभव बेहतर उपचार देकर उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: स्कूटी सवार युवती को कुचल कर भाग निकला वाहन चालक, कार ड्राइवर ने महिला को रौंदा, दोनों की मौत

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत, पति घायल

Last Updated : Dec 13, 2023, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.