ETV Bharat / state

गोरखपुर में दोस्त की छह साल की बेटी से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में एक आरोपी ने दोस्त की छह साल की बेटी से अश्लील हरकत की. बच्ची के शोर मचाने पर मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 1:40 PM IST

गोरखपुर: जिले में एक दोस्त ने दोस्ती की बेटी पर ही गलत निगाह डाल दी. गुरुवार की रात दोस्त की छह साल की बेटी को चाकलेट देने के बहाने उसने घर बुलाया और अश्लील हरकत शुरू कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

घटना रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि उनका 55 वर्षीय दोस्त अशोक गांव से दिल्ली जाने के लिए निकला था. गोरखपुर में उसकी ट्रेन छूट गई. ऐसे में उसने अपने मित्र को फोन किया और उनके घर पहुंचकर रात बिताने के लिए रुक गया. आरोप है कि घर में रुकने के दौरान उसने भोजन किया. इसी बीच मौका पाकर 6 वर्षीय बेटी को चॉकलेट देने के बहाने छत पर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा.

बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जब ऊपर पहुंचे तो सारा माजरा देखकर सन्न रह गए. परिजनों की तहरीर पर राम गढ़ताल थाने की पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की जांच भी शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बृहस्पतिवार को तहरीर मिलने के बाद उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गोरखपुर: जिले में एक दोस्त ने दोस्ती की बेटी पर ही गलत निगाह डाल दी. गुरुवार की रात दोस्त की छह साल की बेटी को चाकलेट देने के बहाने उसने घर बुलाया और अश्लील हरकत शुरू कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है.

घटना रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि उनका 55 वर्षीय दोस्त अशोक गांव से दिल्ली जाने के लिए निकला था. गोरखपुर में उसकी ट्रेन छूट गई. ऐसे में उसने अपने मित्र को फोन किया और उनके घर पहुंचकर रात बिताने के लिए रुक गया. आरोप है कि घर में रुकने के दौरान उसने भोजन किया. इसी बीच मौका पाकर 6 वर्षीय बेटी को चॉकलेट देने के बहाने छत पर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा.

बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जब ऊपर पहुंचे तो सारा माजरा देखकर सन्न रह गए. परिजनों की तहरीर पर राम गढ़ताल थाने की पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की जांच भी शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बृहस्पतिवार को तहरीर मिलने के बाद उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- सरकार करे कार्रवाई, बार काउंसिल को बनाएं पक्षकार

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अरशद मदनी का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी और बाबर एक जैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.