गोरखपुर/वाराणसी: टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग पूरे देश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. गोरखपुर के सराफा गली में मंगलवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा. हनी ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स के कई अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ छापेमारी करने के लिए जब पहुंची तो सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, आयकर विभाग की टीम वाराणसी में भी स्वर्ण कारोबारी नारायण दास सराफा के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के घंटाघर में यह छापेमारी सुबह से चल रही है. मीडियाकर्मियों को भी अधिकारियों से कोई फीडबैक नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक, हनी ज्वेलर्स का ताल्लुक पटना और वाराणसी से भी जुड़ा है. इसका मुख्य केंद्र पटना बताया जा रहा है. इस छापेमारी के पीछे बिहार के एक बड़े राजनीतिक व्यक्ति से हनी ग्रुप के संबंधों का जुड़ा होना है. यही बात भी चर्चा में आ रही है. मंगलवार को सराफा गली में सोने चांदी का कारोबार करने वाले दुकानदारों की दुकानों में ताले लगे होते हैं. क्योंकि, यहां साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार होता है. लेकिन, इस छापेमारी से जितने भी सर्राफा कारोबारी हैं, उनमें हड़कंप मचा हुआ है. जो बड़े कारोबारी हैं, वह भी फिलहाल साइलेंट हैं. वह अभी इस मुद्दे पर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स अधिकारियों को यहां से कुछ सोने चांदी के कारोबार में घालमेल की खबरें मिल रही थी. इसके नेटवर्क को खंगालने के बाद इनकम टैक्स की टीम छापामारी करने गोरखपुर पहुंची. अधिकारियों ने परिसर को सील कर दिया है और किसी भी प्रकार के बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है. बड़े स्वर्ण व्यवसायी हनी ज्वेलर्स के गोरखपुर सहित कई प्रतिष्ठानों पर आयकर टीम का छापा पड़ा. इनकम टैक्स की टीम घंटाघर गोपीगली स्थित हनी ज्वेलर्स के यहां कागजात और ब्योरा खंगाल रही है.
वाराणसी में भी स्वर्ण कारोबारी नारायण दास सराफा के सभी ठिकानों छापेमारी की जा रही है. बता दें कि नारायण दास एक स्वर्ण कारोबारी हैं और पूरे देश में उनकी अलग-अलग ब्रांचेज हैं. इसी क्रम में वाराणसी में मौजूद उनके आवास और अलग-अलग ब्रांचेज पर वाराणसी व लखनऊ से आई इनकम टैक्स की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के 25 की संख्या में आयकर विभाग की टीम पुलिस विभाग के साथ नारायण दास सराफा भेलूपुर पर स्थित आवास पहुंची. यहां छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि गोल्ड व्यवसाय में टेक्स चोरी के मामले को संज्ञान में लेते हुए यह छापेमारी की जा रही है. आयकर की टीम नारायण दास के आवास पर दस्तावेज, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को खंगाल रही है.
गौरतलब है कि वाराणसी में नारायण दास सराफा की दुर्गाकुंड, चौक, महमूरगंज, भेलूपुर, पांडेपुर और अर्दली बाजार में अलग-अलग इलाकों में लगभग 6 से ज्यादा प्रतिष्ठान हैं. यहां भी टीम छापेमारी कर रही है. बीते दिनों वाराणसी में सपा नेता अबू आज़मी के तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज व कंप्यूटरों को जब्त किया गया था.
यह भी पढ़ें: कानपुर में मयूर समूह के 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर का छापा, अफसर बोले- अभी तो कार्रवाई शुरू हुई है
यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी