गोरखपुर: प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कर रही है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और 'स्वस्थ भारत-स्वच्छ' भारत का सपना साकार हो सके, लेकिन जिले के सहजनवां तहसील क्षेत्र के ठर्रापर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परअनियमितता देखने को मिली है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली अनिमितियता
- महिला वार्ड में प्रसूताओं के लिए लगाए गए पंखे उमस भरी गर्मी में बंद मिले, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- पंखे जो लगे हैं जब बिजली आती है तो चलते हैं, नहीं तो बंद रहते हैं.
- जनरेटर चलाया नहीं जाता है, जिससे काफी समस्या हो रही है.
क्या कहते हैं तीमारदार-
- तीमारदार दुर्गावती का कहना था कि मेरी बहू की नार्मल डिलीवरी हुई है, लेकिन हमें कुछ दवाएं अस्पताल से मिली और कुछ दवाएं बाहर से लाना पड़ा.
- तीसमति ने बताया कि मेरी लड़की की नार्मल डिलीवरी हुई है, लेकिन दवाएं बाहर से लाना पड़ा है.
जानें क्या बोले मरीज
- बाहर से दवा ला रहे मरीजों का कहना है कि हमें अस्पताल से किसी भी प्रकार की कोई दवा नहीं मिली.
- डॉक्टर ने कहा यहां कोई दवा नहीं मिलेगी, बाहर से दवाईयां लानी पड़ेगी.
- इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक सी.पी मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.
- वहीं एडिश्नल सीएमओ डॉ. एन.के पांडेय का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.