गोरखपुर: दिवाली पर पटाखे जलाते समय सेनिटाइजर का इस्तेमाल न करें. हाथ पर सेनिटाइजर लगाकर पटाखे जलाने से हादस हो सकता है. डाॅक्टरों का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर दिवाली मनाएं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पटाखे जलाते समय लोग हाथ पर सेनिटाइजर का प्रयोग न करें. संभव हो तो कोरोना को देखते हुए इस बार दिवाली पर पटाखे न जलाएं. दिवाली पर आकस्मिक घटना के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.
सावधानी जरूर बरतें
उन्होंने कहा कि बच्चे हों या युवा, पटाखे जलाते समय सावधानी जरूर बरतें और हाथ में सेनिटाइजर न लगा हो. उन्होंने कहा कि पटाखे जलाते समय आस पास सेनिटाइजर और हाइपोक्लोराइड जैसे पदार्थ न हों. इससे दुर्घटना हो सकती है. सीएमओ ने बताया कि किसी भी आकस्मिक घटना के लिए कंट्रोल रूप की स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा. लोग 0551-2202205 औ 0551-2204196 पर संपर्क कर सकते हैं.
शहर में पटाखे की 359 दुकानें लगी हैं
जिले में 12 स्थानों पर पटाखो की कुल 359 दुकान लगाई गई हैं. कचहरी क्लब का मैदान, डीवी इंटर कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, नीना थापा इंटर कॉलेज, राजकीय कोल्ड हाउस,जनता इंटर कॉलेज, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क, दयानंद इंटर कॉलेज, सूरजकुंड, डीएवी डिग्री कॉलेज, चंपा देवी पार्क और सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के मैदान में दुकानें लगाई गई हैं.