गोरखपुर: कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों के साथ मिलकर गोरखपुर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालय पर धरना दिया. चौरी-चौरा में आयोजित धरने में किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कमी दिखी. इस धरने में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान भी उपस्थित रहीं.
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का 40 दिनों का किसान जन जागरण अभियान अंतिम पड़ाव में है.
- इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया.
- इस धरना-प्रदर्शन में लोगों की कमी नजर आई.सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन.
- तहसील परिसर में आयोजित धरने के तहत कांग्रेस 'किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में' का नारा दे रही थी.
- कांग्रेस ने 'कर्जा माफ-बिजली हाफ', 'गांव-गांव गोशाला दो, वरना रखवाली भत्ता दो' जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया.
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा.
हमारा धरना पूरे प्रदेश में चल रहा है, जिसमें आठ सूत्रीय मांग से हम सरकार से किसानों की समस्या को बताना चाहते हैं. यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम व्यापक विरोध करेंगे.
निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 2100 बुजुर्गों को किया गया चिन्हित, सवेरा ऐप से मिलेगी सुरक्षा और सुविधाएं