गोरखपुर: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति के समक्ष बैठकर आने-जाने वाले लोगों का जूता पॉलिश किया. जूता पालिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर लोग हैरत भरी नजरों से देखते रहे. उनका ये विरोध भाजपा के राज में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर लोगों का ध्यान खींचना रहा है.
नेताजी की जंयती युवा क्रांति दिवस के रूप में मना रहे
- यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक ने बताया कि हम लोग नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर यहां पर पहुंचे हैं.
- यहां पर नेताजी की जयंती युवा क्रांति दिवस के रूप में मना रहे हैं. जिस तरह नेताजी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए हैं.
- इसी तरह महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सरकार के खिलाफ आमजन का बूट पॉलिश कर अनोखा विरोध जताया है.
- सरकार युवा, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर शांत रहती है, तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने का बाध्य होंगे.