गोरखपुर : कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम परिसर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मला पासवान और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. किसानों की विभिन्न समस्याओं, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक, किसानों को डीजल, खाद पर सब्सिडी देने, किसानों की बिजली बिल की दर आधी करने और किसानों का कर्जा माफ किए जाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि किसान इस समय धान की फसल अपनी खेतों में उगाये हुए हैं, लेकिन यूरिया की कालाबाजारी की वजह से किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. बाजार से यूरिया खाद का मनमाने ढंग से पैसा लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. सरकार जरा भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में किसान ही इस देश के काम आए हैं, लेकिन सरकार उनके लिए जरा भी नरम रूख अख्तियार नहीं कर रही है. धान की फसल के लिए यूरिया जो बहुत ही जरूरी है, सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध ही नहीं है. बाजारों में उपलब्ध है, तो वहां किसानों से इसका मनमाना दाम लिया जा रहा है. अगर किसान के हित में यह सरकार नहीं सोचती है तो कांग्रेस पूरे देश में व्यापक आंदोलन करेगी.