ETV Bharat / state

कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष ने कहा- योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर - गोरखपुर की न्यूज़

गोरखपुर में कांग्रेस का नेतृत्व महिला नेता निर्मला पासवान के हाथों में है. ये पिछले 20 सालों से कांग्रेस का झंडा बुलंद करने में जुटी हैं. यही वजह है कि जब प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के भीतर महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने की बात कही, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.

'योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर'
'योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर'
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:06 PM IST

गोरखपुरः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जैसै ही 40 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही वैसे ही जिले की कांग्रेस नेता निर्मला पासवान की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने अपने महिला और पुरुष साथियों के साथ इसका जश्न भी मनाया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें वास्तविक रूप से महिलाओं का हित सुरक्षित रहता है. ऐसे में जब 40 फीसदी भागीदारी उनकी चुनावी भूमिका में होगी, तो परिणाम भी अच्छे आएंगे. महिलाओं की भागीदारी भी कांग्रेस के प्रति ज्यादा बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के इस चाल से अन्य दलों में खलबली मच गई है. बीजेपी हो या फिर समाजवादी पार्टी वो भी महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. उन्हें आरक्षण देने के लिए आवाज तो उठाते हैं. लेकिन ऐसा कर नहीं पाए. आज कांग्रेस पार्टी ने जब 40 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही है, तो अन्य राजनीतिक दलों से महिलाओं को सम्मान देने के मामले में काफी आगे निकल चुकी है.

'योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर'

निर्मला पासवान दलित महिला हैं. वो काफी कमजोर परिवार से आती हैं. लेकिन शिक्षा के मामले में वो काफी मजबूत हैं. वो साइंस ग्रेजुएट हैं. हेल्थ सेक्टर में भी उन्होंने काम किया है. लेकिन महिला समाज की मजबूती के साथ अपने समाज को बी आगे ले जाने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखना उचित समझा. यही वजह थी कि वो अपने गांव से प्रधान चुनी गईं. 2010 में वह सर्वाधिक मतों से जीतने वाली गोरखपुर की जिला पंचायत सदस्य बनी. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पिपराइच विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी भी बनाया. लेकिन कुछ राजनीतिक अड़ंगेबाजी से उनका टिकट कट गया. फिर भी निर्मला कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ी. वह संघर्षों में बनी रहीं. उनके खिलाफ छोटे-बड़े कुल 17 मुकदमे भी दर्ज हैं. वह जब आंदोलन करने निकलती हैं तो गोरखपुर के पुलिस प्रशासन का हाथ-पांव फूल जाता है. यही वजह है कि उनके आंदोलन की आवाज जब दिल्ली तक पहुंची, तो प्रियंका गांधी ने उन्हें गोरखपुर में कांग्रेस की मेन बॉडी का जिला अध्यक्ष बना दिया. निर्मला बातचीत में कहती हैं कि उनके नेतृत्व में गोरखपुर से कांग्रेस पार्टी का अगर एक विधायक भी चुनकर सदन में पहुंच जाता है, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का निर्देश देगी तो वह लड़ेंगी भी. लेकिन उनकी असली भूमिका पार्टी को मजबूत करना प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराना होगा.

निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
निर्मला ने इस दौरान कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के बढ़ते जनाधार का ही असर है कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह उनको रोकने और गिरफ्तार करने पर तुली हुई है. लेकिन प्रियंका भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हट रही. जिसका परिणाम है कि योगी सरकार को उनके आगे घुटने टेक देने पड़ रहे हैं. आखिर इसमें बुराई क्या है. कांग्रेस पार्टी और उसकी नेता प्रियंका गांधी किसानों, मजदूरों और दलितों जिनके साथ योगी की पुलिस अन्याय कर रही है, उसका हालचाल जानने क्यों नहीं जा सकती. यह योगी सरकार की बड़ी असफलता है जो प्रियंका को रोकने के बावजूद उन्हें रोक पाने में सफल नहीं हो रही.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन

निर्मला ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को ऐसी ही चेतावनी गोरखपुर से भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और योगी आदित्यनाथ कांग्रेस के मिशन में अवरोध पैदा करेंगे तो उन्हें हर तरफ मुंह की खानी पड़ेगी. निर्मला पासवान योगी और बीजेपी को गोरखपुर में भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी को इसका एहसास होगा. जब प्रियंका के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं का बड़ा हुजूम बीजेपी की दमनकारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर दिखाई देगा.

गोरखपुरः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जैसै ही 40 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही वैसे ही जिले की कांग्रेस नेता निर्मला पासवान की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने अपने महिला और पुरुष साथियों के साथ इसका जश्न भी मनाया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें वास्तविक रूप से महिलाओं का हित सुरक्षित रहता है. ऐसे में जब 40 फीसदी भागीदारी उनकी चुनावी भूमिका में होगी, तो परिणाम भी अच्छे आएंगे. महिलाओं की भागीदारी भी कांग्रेस के प्रति ज्यादा बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के इस चाल से अन्य दलों में खलबली मच गई है. बीजेपी हो या फिर समाजवादी पार्टी वो भी महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. उन्हें आरक्षण देने के लिए आवाज तो उठाते हैं. लेकिन ऐसा कर नहीं पाए. आज कांग्रेस पार्टी ने जब 40 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही है, तो अन्य राजनीतिक दलों से महिलाओं को सम्मान देने के मामले में काफी आगे निकल चुकी है.

'योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर'

निर्मला पासवान दलित महिला हैं. वो काफी कमजोर परिवार से आती हैं. लेकिन शिक्षा के मामले में वो काफी मजबूत हैं. वो साइंस ग्रेजुएट हैं. हेल्थ सेक्टर में भी उन्होंने काम किया है. लेकिन महिला समाज की मजबूती के साथ अपने समाज को बी आगे ले जाने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखना उचित समझा. यही वजह थी कि वो अपने गांव से प्रधान चुनी गईं. 2010 में वह सर्वाधिक मतों से जीतने वाली गोरखपुर की जिला पंचायत सदस्य बनी. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पिपराइच विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी भी बनाया. लेकिन कुछ राजनीतिक अड़ंगेबाजी से उनका टिकट कट गया. फिर भी निर्मला कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ी. वह संघर्षों में बनी रहीं. उनके खिलाफ छोटे-बड़े कुल 17 मुकदमे भी दर्ज हैं. वह जब आंदोलन करने निकलती हैं तो गोरखपुर के पुलिस प्रशासन का हाथ-पांव फूल जाता है. यही वजह है कि उनके आंदोलन की आवाज जब दिल्ली तक पहुंची, तो प्रियंका गांधी ने उन्हें गोरखपुर में कांग्रेस की मेन बॉडी का जिला अध्यक्ष बना दिया. निर्मला बातचीत में कहती हैं कि उनके नेतृत्व में गोरखपुर से कांग्रेस पार्टी का अगर एक विधायक भी चुनकर सदन में पहुंच जाता है, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का निर्देश देगी तो वह लड़ेंगी भी. लेकिन उनकी असली भूमिका पार्टी को मजबूत करना प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराना होगा.

निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
निर्मला ने इस दौरान कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के बढ़ते जनाधार का ही असर है कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह उनको रोकने और गिरफ्तार करने पर तुली हुई है. लेकिन प्रियंका भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हट रही. जिसका परिणाम है कि योगी सरकार को उनके आगे घुटने टेक देने पड़ रहे हैं. आखिर इसमें बुराई क्या है. कांग्रेस पार्टी और उसकी नेता प्रियंका गांधी किसानों, मजदूरों और दलितों जिनके साथ योगी की पुलिस अन्याय कर रही है, उसका हालचाल जानने क्यों नहीं जा सकती. यह योगी सरकार की बड़ी असफलता है जो प्रियंका को रोकने के बावजूद उन्हें रोक पाने में सफल नहीं हो रही.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन

निर्मला ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को ऐसी ही चेतावनी गोरखपुर से भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और योगी आदित्यनाथ कांग्रेस के मिशन में अवरोध पैदा करेंगे तो उन्हें हर तरफ मुंह की खानी पड़ेगी. निर्मला पासवान योगी और बीजेपी को गोरखपुर में भी घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी को इसका एहसास होगा. जब प्रियंका के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं का बड़ा हुजूम बीजेपी की दमनकारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर दिखाई देगा.

Last Updated : Oct 21, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.