ETV Bharat / state

गोरखपुर: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, की वोट करने की अपील - general election 2019

जिले में कांग्रेस प्रत्याशी मधूसूदन त्रिपाठी ने जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां पर 28 लाख वोटर है, लेकिन भाजपा को एक भी प्रत्याशी गोरखपुर से चुनाव लड़ाने के लिए नहीं मिला. इससे भाजपा के सारे लोग नाराज है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मधूसूदन त्रिपाठी.
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:28 AM IST

गोरखपुर: जिले के कांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. उसका एक कारण यह है कि यहां बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. दूसरा यह कि एक अपराधी चुनाव लड़ रहा है. जनता यह सोच रही है किसी अच्छे उपयोगी प्रत्याशी को वोट दें. ऐसे में मुझे अपने बीच पाकर जनता मेरे साथ जुड़ती जा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मधूसूदन त्रिपाठी.
कांग्रेस से बताया अपना पुराना नाता:
  • मधूसूदन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया. जो काम मैंने किया बड़ी मेहनत से किया.
  • यहां की जनता जो मेरे पास गई हो वो बता सकती है कि मैं उसको न्याय दिला सका या नहीं.
  • यहां की जनता के लिए मैं हर जगह लड़ा हूं. बाकी जो लोग आये हैं वो लोग न यहां की जनता को जानते हैं न पहचानते हैं.
  • पांच लोगों तथा पांच विधानसभाओं के नाम तक नहीं जानते हैं. न वो किसी को जानते हैं न किसी से रुबरु हैं.
  • राजनीति में दिलचस्पी के सवाल पर कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में ला फैकल्टी का प्रेसीडेन्ट रहा.
  • गोरखपुर सीविल कोर्ट में तीन बार प्रेसीडेन्ट रहा. उत्तर प्रदेश के बार काउन्सिल का सदस्य रहा.

गोरखपुर: जिले के कांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. उसका एक कारण यह है कि यहां बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. दूसरा यह कि एक अपराधी चुनाव लड़ रहा है. जनता यह सोच रही है किसी अच्छे उपयोगी प्रत्याशी को वोट दें. ऐसे में मुझे अपने बीच पाकर जनता मेरे साथ जुड़ती जा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मधूसूदन त्रिपाठी.
कांग्रेस से बताया अपना पुराना नाता:
  • मधूसूदन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया. जो काम मैंने किया बड़ी मेहनत से किया.
  • यहां की जनता जो मेरे पास गई हो वो बता सकती है कि मैं उसको न्याय दिला सका या नहीं.
  • यहां की जनता के लिए मैं हर जगह लड़ा हूं. बाकी जो लोग आये हैं वो लोग न यहां की जनता को जानते हैं न पहचानते हैं.
  • पांच लोगों तथा पांच विधानसभाओं के नाम तक नहीं जानते हैं. न वो किसी को जानते हैं न किसी से रुबरु हैं.
  • राजनीति में दिलचस्पी के सवाल पर कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में ला फैकल्टी का प्रेसीडेन्ट रहा.
  • गोरखपुर सीविल कोर्ट में तीन बार प्रेसीडेन्ट रहा. उत्तर प्रदेश के बार काउन्सिल का सदस्य रहा.
Intro:गोरखपुर लोकसभा 64 के क्रांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी रामभूआल निषाद को अपराधी तथा भाजपा प्रत्याशी रविकिशन को बाहरी व्यक्ति बताया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने ने अपने राजनीतिक कैरियर के कई रहस्यों से परदा उठाया. गोरखपुर में कांग्रेस ने हलचल पैदा कर दिया है.

गोरखपुर पिपराइचः लोकसभा 64 के कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने सोमवार को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फूलवरियां, खुटहन खास, जैनपुर, रामनगर, शाहपुर, सहित दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुऐ जनसंपर्क किया. कांग्रेस की न्याय यात्रा और राहुल गांधी, सोनी व प्रियंका गांधी के बिचारों को अवगत करया और विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील किया. इस दौरान रामनगर चौराहे पर ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत किया.Body:गोरखपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राजनीतिक तापमान बढता जारहा है. कांग्रेस ने हलचल पैदा कर दिया है. लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है उसका एक कारण यह है एक तो यहां बाहरी व्यक्ति (रविकिशन) चुनाव लड़ रहा है. दूसरा यह कि एक अपराधी (रामभूआल) चुनाव लड़ रहा है. जनता यह सोंच रही है किसी अच्छे उपयोगी प्रत्याशी को वोट दें. ऐसे में मुझे अपने बीच पा कर जनता मेरे साथ जुडती जा रही है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यहां पर 28 लाख वोटर है. लेकिन भाजपा को एक भी कंडिडेट गोरखपुर से चुनाव लड़ाने के लिए नही मिला. इससे भाजपा के सारे लोग नाराज है. न कोई प्रचार कर रहा न कोई उसके साथ जा रहा है भाजपा की लोटिया तो वैसे ही डूब गई है. दूसरा जो गठबंधन का प्रत्याशी है, दफा 26 का जो एक पन्ना भरा जाता है उसको वह तीन पन्ना में भरा है जबकि सिर्फ एक ही पन्ने में उसको भरा जाता है लेकिन वह तीन पन्ने में अपना हिस्ट्री लगाया हुआ है. जिसे आप देख सकते है पढ सकते है.Conclusion:ईटीवी भारत के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र का सबसे बडा पर्व पर है. आप सबसे बड़े पंचायत का चुनाव करने जा रहे है. इस चुनाव में किसी एक शीर्ष प्रत्याशी को चुनें. किसी ऐसे प्रत्याशी को ना चुनें जो वहां जाकर बैकब़ैचर्स हो जाये और आप का फोन भी न उठा सके. इसलिए शुद्ध प्रत्याशी को चुनें. मै इन सबसे बेहतर हूं.

*कांग्रेस से मधूसूदन त्रिपाठी ने अपना पूराना नाता बताया*
कांग्रेस प्रत्याशी मधूसूदन त्रिपाठी ने कांग्रेस से अपना पूराना नाता बताते हुऐ कहा कि कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया मै मैदान में आ गया. जो काम मैने किया बड़ी मेहनत से किया. यहां की जनता जो मेरे पास गई हो वो बता नही सकती की मै उसको न्याय नही दिला सका. चाहे वो डीएम के पास मिला हो, चाहे एसएसपी, डीआईजी, आईजी के पास मिला हो. यहां के जनता के लिए मै हर जगह लड़ा हुं. बाकी जो लोग आये है वो लोग न यहां की जनता को जानते है न पहचानते है. पांच लोगों तथा पांच विधानसभाओं के नाम तक नहीं जानते है. न वो किसी को जानते है न किसी से रुबरु है. हमको हर गांव के दस पांच लोग जानते पहचानते है. राजनीत में कबसे दिलचस्पी रखने लगे, सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में ला एकेडमी का प्रीसीडेन्ट रहा. गोरखपुर सीविल कोर्ट में तीनबार प्रीसीडेन्ट रहा. उत्तर प्रदेश के बार्गवेन्सी का सदस्य रहा जिसमें सारे जिले के लोग भाग लेते है. बहुत पहले से राजनीत में हूं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.