गोरखपुर: जिले के कांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. उसका एक कारण यह है कि यहां बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. दूसरा यह कि एक अपराधी चुनाव लड़ रहा है. जनता यह सोच रही है किसी अच्छे उपयोगी प्रत्याशी को वोट दें. ऐसे में मुझे अपने बीच पाकर जनता मेरे साथ जुड़ती जा रही है.
- मधूसूदन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया. जो काम मैंने किया बड़ी मेहनत से किया.
- यहां की जनता जो मेरे पास गई हो वो बता सकती है कि मैं उसको न्याय दिला सका या नहीं.
- यहां की जनता के लिए मैं हर जगह लड़ा हूं. बाकी जो लोग आये हैं वो लोग न यहां की जनता को जानते हैं न पहचानते हैं.
- पांच लोगों तथा पांच विधानसभाओं के नाम तक नहीं जानते हैं. न वो किसी को जानते हैं न किसी से रुबरु हैं.
- राजनीति में दिलचस्पी के सवाल पर कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में ला फैकल्टी का प्रेसीडेन्ट रहा.
- गोरखपुर सीविल कोर्ट में तीन बार प्रेसीडेन्ट रहा. उत्तर प्रदेश के बार काउन्सिल का सदस्य रहा.