ETV Bharat / state

गोरखपुर: कमिश्नर ने CHC का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने पर लगाई फटकार - पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखपुर

जिले के कमिश्नर जंयत नार्लीकर मंगलवार को पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल में समय से दवाएं न मिलने की बात बताई.

सीएचसी कर्मचारियों से बात करते कमिश्नर.
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:27 AM IST

गोरखपुरः कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमिश्नर के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी.

सीएचसी का औचक निरीक्षण करते कमिश्नर.

कमिश्नर ने की CHC की जांच-पड़ताल, लगाई डॉक्टरों को फटकार

  • कमिश्नर जयंंत नार्लीकर ने सीएचसी के ईटीसी विभाग का निरीक्षण किया, जहां उन्हें सब कुछ ठीक-ठाक मिला.
  • कमिश्नर ने डॉक्टरों की ओपीडी को देखा और डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की.
  • कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सीएचसी पर जो भी दवाएं उपलब्ध हों, उसकी नेम लिस्ट बाहर लगाएं.
  • कमिश्नर ने डाटा ऑपरेटर रूम में जाकर कंप्यूटर में फीड सभी लेखे-जोखे को जांचा.
  • सीएचसी अधीक्षक डॉ. एनएल कुशवाहा ने कमिश्नर से सीएचसी में कर्मचारियों की कमी बताई.
  • सीएचसी अधीक्षक ने समय से दवाएं उपलब्ध न होने की बात बताई.
  • निरीक्षण के दौरान संविदा चिकित्सक डॉ. चंद्र ज्योति अनुपस्थित मिले.

कमिश्नर ने पूछा, हमेशा रहती है CHC में सफाई
कमिश्नर जयंंत नार्लीकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई देखकर अधीक्षक डॉ. एनएल कुशवाहा से कहा कि मेरे आने पर ही सफाई दिख रही है या यहां हमेशा ऐसे ही सफाई रहती है. अधीक्षक ने कहा इस सीएचसी में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था है. निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने सीएचसी पर और अधिक पौधे लगाने की बात कही, जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छ वातावरण हो और लोगों को राहत मिल सके.

पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई गांव को कवर करता है. बारिश का महीना है, लेकिन गर्मी की वजह से यदि किसी को बुखार की समस्या हो तो वह यहां पर डॉक्टरों को फौरन दिखाएं. सीएचसी पर सारी दवाएं उपलब्ध हैं. यदि यहां के डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
जयंत नार्लीकर, कमिश्नर

गोरखपुरः कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमिश्नर के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाहर की दवा लिखने पर डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी.

सीएचसी का औचक निरीक्षण करते कमिश्नर.

कमिश्नर ने की CHC की जांच-पड़ताल, लगाई डॉक्टरों को फटकार

  • कमिश्नर जयंंत नार्लीकर ने सीएचसी के ईटीसी विभाग का निरीक्षण किया, जहां उन्हें सब कुछ ठीक-ठाक मिला.
  • कमिश्नर ने डॉक्टरों की ओपीडी को देखा और डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की.
  • कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सीएचसी पर जो भी दवाएं उपलब्ध हों, उसकी नेम लिस्ट बाहर लगाएं.
  • कमिश्नर ने डाटा ऑपरेटर रूम में जाकर कंप्यूटर में फीड सभी लेखे-जोखे को जांचा.
  • सीएचसी अधीक्षक डॉ. एनएल कुशवाहा ने कमिश्नर से सीएचसी में कर्मचारियों की कमी बताई.
  • सीएचसी अधीक्षक ने समय से दवाएं उपलब्ध न होने की बात बताई.
  • निरीक्षण के दौरान संविदा चिकित्सक डॉ. चंद्र ज्योति अनुपस्थित मिले.

कमिश्नर ने पूछा, हमेशा रहती है CHC में सफाई
कमिश्नर जयंंत नार्लीकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई देखकर अधीक्षक डॉ. एनएल कुशवाहा से कहा कि मेरे आने पर ही सफाई दिख रही है या यहां हमेशा ऐसे ही सफाई रहती है. अधीक्षक ने कहा इस सीएचसी में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था है. निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने सीएचसी पर और अधिक पौधे लगाने की बात कही, जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छ वातावरण हो और लोगों को राहत मिल सके.

पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई गांव को कवर करता है. बारिश का महीना है, लेकिन गर्मी की वजह से यदि किसी को बुखार की समस्या हो तो वह यहां पर डॉक्टरों को फौरन दिखाएं. सीएचसी पर सारी दवाएं उपलब्ध हैं. यदि यहां के डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
जयंत नार्लीकर, कमिश्नर

Intro:जिले के पिपराइच समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कमिश्नर को पहूंचे ही स्वास्थ्य कर्मियों में हाथपांव फूल गए. स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. कमिश्नर ने बाहर की दवा लिखने पर चिकित्सकों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दिया.


पिपराइच गोरखपुरः जिले के कमिश्नर जयन्त नार्लीकर मंगलवार को अचानक निरीक्षण करने पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंच गए. स्वास्थ्य कर्मीयों में हड़कंप मच गय. पहुंचते ही उनहोंने सर्वप्रथम ईटीसी विभाग का निरीक्षण किया वहां सब कुछ करीब करीब ठीकठाक रहा. इसके उपरांत चिकित्सों की ओपीडी देखा व डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका का जांच किए. इस उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो भी दवाएं उपलब्ध हो उसकी नेम लिस्ट बाहर चस्पा करें.Body:कमिश्नर श्री नार्लीकर से सीएचसी अधीक्षक डाक्टर एन एल कुशवाहा ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारीयों का आभाव होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और तो और समय से दवाएं भी नहीं मिल पा रही है. निरीक्षण करते समय संविदा चिकित्सक डॉक्टर चंद्र ज्योति अनुपस्थित मिली. कमिश्नर ने डाटा ऑपरेटर रूम में जाकर कम्पियूटर और सभी लेखा जोखा क गहन पड़ताल किया. कमिश्नर ने स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई देखकर अधीक्षक से कहा की मेरे आने पर सफाई दिख रही है या यहां हमेशा ऐसे ही रहता है. जिस पर अधीक्षक ने कहा इस प्रांगण में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था है. अन्त जाते समय कमिश्नर ने पिपराइच सीएससी केंद्र पर और अधिक पौधा लगाने की बात कही जिससे पिपराइच सवास्थ्य केंद्र पर स्वच्छ वातावरण से लोगों को राहत मिल सके तथा स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिले .Conclusion:मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई गांव को कवर करता है। बरसात का महीना है गर्मी की वजह से यदि किसी को बुखार की समस्या हो तो पिपराइच सामुदायिक केंद्र पर चिकित्सक को फौरन दिखाएं यहां पर सारी दवाएं उपलब्ध है. किसी भी बिना डिग्री धारक डॉक्टर यानी झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाए बल्कि इलाज के लिए पिपराइच सीएचसी पर संपर्क करें. यदि यहां के डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं तो तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

बाइट - कमिश्नर जयन्ती नार्लीकर.

रफिउल्लाह अन्सारी ETV भारत
पिपराइच गोरखपुर 8318103822
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.