गोरखपुरः कमिश्नर जयन्ती नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने सोमवार को जिले के ग्राम पंचायत बूढ़ाडीह व हाफिज नगर गांव में स्थित क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि बाहर आए लोगों की हर हाल में निगरानी होनी चाहिए. वहीं कमिश्नर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और कुछ समय के अंतराल में हाथों को सैनिटाइज करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए.
कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
कमिश्नर जयंत नार्लीकर व डीआईजी राजेश डी मोडक भटहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बूढ़ाडीह स्थित प्राथमिक विद्यायल पर बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मजदूरों का हाल-चाल भी पूछा. इस दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने मौजूद कोविड- 19 निगरानी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को गांव पहुंचने पर उनको होम क्वारंन्टीन किया जाये. जिसके घर अतरिक्त रूम नहीं है, उनको प्राथमिक विद्यालय या अन्य क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाए.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483
'क्वारंटाइन लोगों को नहीं घूमने दिया जाए बाहर'
साथ ही सीएमओ ने कहा कि क्वारंटाइन लोगों को किसी भी कीमत पर बाहर न निकलने दिया जाए. साथ ही कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर समिति के सदस्य आशा और एएनएम तत्काल संबंधित एमवाईसी को सूचना दें. साथ ही डीआईजी राजेश डी मोदक ने भी निगरानी समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए बताया कि बाहर से आए श्रमिकों को क्वारंटाइन इसलिए किया जा रहा है कि गांव के लोगों को तकलीफ न उठानी पड़े.