गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करके तमाम तरह की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. यही नहीं, टेक्नोलॉजी से नए प्रयोगों को बढ़ावा भी मिलता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर टेक्नोलॉजी का है, लेकिन उससे भी जरूरी है कि टेक्नोलॉजी सस्ती और सर्व सुलभ हो. सीएम योगी गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
कुंभ मेले में किया गया टेक्नोलॉजी का प्रयोग
सीएम योगी ने कुंभ मेले के सफल आयोजन के पीछे टेक्नोलॉजी के उपयोग को लेकर लोगों के बीच चर्चा की और कहा कि मेले में एक ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसमें पहले से ही देश और दुनिया के अवांछित तत्वों का डाटा मौजूद था. जिन्हें किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया जाता. उन्होंने बताया कि कुछ पकड़े भी गए, जिसकी वजह से कुंभ का सफल आयोजन हुआ.
सीएम योगी ने स्टेडियम का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री के हाथों मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, उसमें नवनिर्मित स्टेडियम शामिल था, जिसका नाम महान क्रांतिकारी शहीद बंधू सिंह के नाम पर रखा गया. योगी इससे भी प्रसन्न हुए और कहा कि ऐसे विभूतियों को सम्मान देना गौरव की बात है. उन्होंने इस दौरान पुस्तकालय भवन के विस्तार कार्य का लोकार्पण किया तो दो छात्रावास भवनों का भी उनके हाथों लोकार्पण हुआ.
'सस्ती टेक्नोलॉजी हो विकसित'
इस दौरान सीएम योगी ने यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के विस्तार भवन का शिलान्यास किया. कार्यशाला भवन के जीर्णोद्धार कार्य का भी उनके हाथों नींव पड़ी. करोड़ों की योजनाओं को समर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि इन सबके बीच टेक्नोलॉजी का उपयोग बेहद जरूरी है. युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही सस्ती टेक्नोलॉजी विकसित करनी चाहिए और विश्वविद्यालय इस कार्य को आगे बढ़ाएं.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर गुरुवार को पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ वह तकनीकी विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएन सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए समझौतों को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया. उन्होंने भविष्य की योजनाओं को भी बताया, जिससे विश्वविद्यालय आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर सके.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, प्राचीन मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की करेंगे पूजा-अर्चना